Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरिता विहार और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव, कई मार्गों पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम; तस्वीरों में देखें हाल

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:11 PM (IST)

    शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में भारी बारिश के कारण सरिता विहार और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में पानी भर गया जिससे यातायात बाधित हो गया। फरीदाबाद जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया जिससे कई मार्गों पर लंबा जाम लग गया। नालों की डीसिल्टिंग पर भी सवाल उठे हैं। जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    सरिता विहार अंडरपास में जमा वर्षा के पानी में बंद ऑटो को धक्का मारकर ले जाता चालक।

    मुहम्मद रईस, दक्षिणी दिल्ली: सरिता विहार के साथ ही पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में शनिवार देर शाम हुई वर्षा के चलते पानी भर गया। इनसे वाहनों का आवाजाही बंद कर दी गई।

    फरीदाबाद जाने वाले वाहनों को एमबी रोड से मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी, मोदी मिल होते हुए मथुरा रोड के लिए डायवर्ट किया गया।

    अचानक से वाहनों का दबाव बढ़ने से ओखला एस्टेट मार्ग, एमबी रोड, मां आनंदमयी मार्ग, मथुरा रोड पर लंबा जाम लग गया और दक्षिणी दिल्ली का ज्यादातर हिस्सा रात तक चोक रहा।

    तेज वर्षा से इन इलाकों में हो गया जलभराव

    तेज वर्षा के चलते महरौली-बदरपुर मार्ग, संगम विहार, रतिया मार्ग, मंगल बाजार, सैनिक फार्म, ओखला फेज-तीन से गोविंदपुरी मार्ग, कश्मीरी लाल ढींगरा मार्ग, हंसराज सेठी मार्ग, मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे पानी भर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालकाजी के वार्ड संख्या 175 में कश्मीरी लाल ढींगरा मार्ग स्थित नालों की डीसिल्टिंग हाल ही में कराई गई थी। पूर्व पार्षद खविंद्र सिंह कैप्टन ने आरोप लगाया कि डीसिल्टिंग सही तरीके न नहीं होने से पानी पास नहीं हो रहा है।

    यही हाल हंसराज सेठी मार्ग का भी है। जबकि सरिता विहार अंडरपास व पुल प्रह्लादपुर में इतना पानी भर गया कि खतरा देखते हुए वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी।

    फरीदाबाद जाने वाला का रूट किया डायवर्ट

    फरीदाबाद जाने वालों को मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल होते हुए मथुरा रोड पर डायवर्ट किया गया। वहीं ओखला एस्टेट मार्ग होते हुए फरीदाबाद जाने वालों को भी इसी रूट पर डायवर्ट किया गया।

    इसके चलते एमबी रोड, ओखला एस्टेट मार्ग, मां आनंदमयी मार्ग, मोदी मिल, मथुरा रोड आदि रात तक जाम की चपेट में रहे।

    जोखिम उठाकर पानी में खेलते रहे बच्चे

    मथुरा रोड पर मोदी मिल फ्लाईओवर के पास सड़क पर भी पानी भरा रहा। आस-पास की झुग्गियों के बच्चे इस पानी में अठखेलियां करते नजर आए।

    हालांकि वाहनों की आवाजाही के बीच उनका ऐसा करना जोखिमभरा था। उनके साथ हादसा भी हो सकता था। दूसरी तरफ संगम विहार के रतिया मार्ग पर घुटने से ऊपर भरे पानी में आटो या ई-रिक्शा न चलने से लोगों को परेशानी हुई।

    ट्रैक्टर चालक ने 50-50 रुपये लेकर लोगों के एमबी रोड से रतिया मार्ग पर अंदर केएसके, गुप्ता कालोनी, बांध रोड तक पहुंचाया।