Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली की सड़कें होंगी चकाचक! 50 करोड़ से सुधरेगा ड्रेनेज सिस्टम और मार्गों का होगा पुनर्निर्माण

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:30 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के शहरीकृत गांवों में सड़कों के पुनर्निर्माण और ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह कार्य दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत होगा। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है।फतेहपुर बेरी गांव के निवासियों को गंदगी से राहत मिलेगी और सूर्यघर योजना के लिए कैंप लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    50 करोड़ से सुधरेगा ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों का होगा पुनर्निर्माण।

    शनि पाथौली, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के शहरीकृत गांवों व उनकी कालोनियों की सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की निगरानी में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने काम भी किया जाएगा, ताकि स्थानीय निवासियों को जलभराव व दुर्गंध से परेशान न होना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल इन विकास कार्याें के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। विकास योजनाओं के हिसाब से फंड को बढ़ाया भी जा सकता है। यह अधिकतर कार्य दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत किए जाएंगे।

    दक्षिणी दिल्ली के कई शहरीकृत गांवों सड़कों, नालियों, ड्रेनेज व जलभराव की बड़ी समस्या है। हाल ही में बरसात के दौरान देवली, फतेहपुर बेरी, जौनापुर-मांडी, छतरपुर, सुल्तापुर, भाटी, किशनगढ़, हुमायूंपुर सहित अन्य गांवों व इनकी कालोनियों में जलभराव की समस्या सामने आई थी। इसका मुख्य कारण सड़कों की जर्जर हालत और बदहाल ड्रेनेज था।

    इन क्षेत्रों में विकास के लिए डिस्ट्रिक्ट डेवेलपमेंट, कोआर्डिनेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (दिशा) ने दक्षिणी दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में 50 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की मंजूरी दी है। इसके तहत सड़क बनाने से लेकर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार व बिजली मीटर लगाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

    महरौली, छतरपुर व देवली में शुरू हुए 20 करोड़ के विकास कार्य

    इस दिशा में महरौली विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसमें प्राथमिकता के तौर पर सड़कों के निर्माण को रखा गया है। इ सके तहत कटवरिया सराय, बेर सराय, कुसुमपुर पहाड़ी में सड़क निर्माण व मसूदपुर गांव में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य गांवों की खराब गलियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा देवली व छतरपुर में भी करीब 15 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

    पांच दशक से गंदगी का दंश झेल रहे फतेहपुर बेरी के निवासी

    फतेहपुरी बेरी गांव के निवासी पिछले पांच दशक से गंदगी का दंश झेल रहे हैं। यहां पर गांव की वाल्मीकि बस्ती से डांग बाबा मंदिर तक साढ़े तीन किलोमीटर नाला नहीं बनाया गया है। जबकि गांव में वर्षा जल हो या घरों से निकलने वाला सीवेज, दोनों के निकासी की व्यवस्था ही नहीं है। ग्रामीण ऋषिपाल महाशय ने बताया कि वर्षा होने पर नाले का गंदा पानी सड़कों-गलियों के साथ ही घरों में घुस जाता है। इससे फतेहपुर बेरी की करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हो रही है।

    प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लगाए जाएंगे कैंप

    विकास कार्याें की निगरानी की जिम्मेदारी महरौली विधायक गजेंद्र यादव, मालवीयनगर विधायक सतीश उपाध्याय, दक्षिणी दिल्ली डीएम लक्ष्य सिंघल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को दी गई है। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि विकास कार्यों के अलावा संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना व दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की जानकारी देने के लिए अधिक से अधिक कैंप लगाए जाएंगे।