Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 हजार रुपये के लिए कारोबारी की पत्नी और बेटे की हत्या, हत्‍यारे ने कुबूला गुनाह, उगले राज...

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:58 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में कपड़ा कारोबारी की पत्नी और नाबालिग बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी सहायक ने एडवांस सैलरी के 40 हजार रुपये न मिलने पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। परिवार में पत्नी रुचिका सेवानी 14 वर्षीय बेटा कृष सेवानी और एक बेटी है।

    Hero Image
    45 हजार रुपये के लिए कारोबारी की पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या। सांकेतिक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। लाजपत नगर पार्ट-एक में बुधवार रात कपड़ा कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी और नाबालिग बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले सहायक मुकेश पासवान ने एडवांस सैलरी के 40 हजार रुपये मांगने और मामूली डांट से नाराज होकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनकैमरा कुबूला गुनाह

    इस मामले में आरोपित मुकेश ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। कुलदीप की दुकान पर सहायक मुकेश पासवान ने ऑनकैमरा कहा कि उसने मालकिन रुचिका से 40 हजार रुपये एडवांस सैलरी ले रखी थी।

    मालकिन ने बुधवार को पैसे और मोबाइल मांगा। इस पर मैंने पैसे व मोबाइल देने से इंकार कर दिया।

    आरोपित ने कहा कि मोबाइल पर बात होने के बाद वह शाम को कुलदीप के घर गया। यहां पर रुचिका ने कहा कि वह पैसों के बारे में कुलदीप को बता देगी। इस पर आरोपित ने रुचिका और उनके बेटे कृष की हत्या कर दी।

    दुकान से घर तक खौफनाक साजिश

    इससे पहले गुरुवार को पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया था कि कुलदीप सेवानी का परिवार लाजपत नगर पार्ट-एक के एफ-40 में रहता है। कुलदीप के पास पांच मंजिला बिल्डिंग में बेसमेंट, ग्राउंड, फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर हैं।

    परिवार में पत्नी रुचिका सेवानी, 14 वर्षीय बेटा कृष सेवानी और एक बेटी है। बेटी जम्मू में पढ़ाई कर रही है, जबकि कृष 10वीं कक्षा का छात्र था। कुलदीप की लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कपड़ों की दुकान है, जिसे वे अपनी पत्नी के साथ संभालते थे।

    कॉल उठाए बिना रहस्यमयी खामोशी

    बुधवार को कुलदीप दुकान पर थे। शाम करीब पांच बजे उन्होंने रुचिका के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद बेटे के मोबाइल पर कॉल की, फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। रात करीब साढ़े नौ बजे तक उन्होंने कई बार कॉल किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। परेशान होकर कुलदीप अपने सेल्समैन प्रेम सागर के साथ स्कूटी पर घर पहुंचे।

    घर पहुंचकर दिखा खून से सना मंज़र

    घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजे तथा सीढ़ियों पर कई जगह खून लगा था। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर कुलदीप ने रात 9:43 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान के छोटे दरवाजे का गेट काटकर भीतर दाखिल हुई।

    मां-बेटे के शव देख कांप उठे लोग

    पुलिस जब फर्स्ट फ्लोर पर पहुंची तो बेडरूम में रुचिका का लहूलुहान शव पलंग के पास पड़ा मिला। बाथरूम में कृष का शव पड़ा था। दोनों के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। घर से नकदी भी चोरी की गई थी। पुलिस ने मौके से ही हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है।