Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ेगा ऑटो का किराया, जल्द ही ऑटो वालों का सम्मेलन बुलाने जा रही है दिल्ली सरकार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Sep 2018 08:55 PM (IST)

    ऑटो वालों की समस्याएं सुलझाने में नाकाम रही सरकार अब किराया बढ़ाकर उन्हें खुश करना चाहती है। जानकारों की मानें तो सरकार ऑटो वालों का जल्द ही एक सम्मेल ...और पढ़ें

    Hero Image
    बढ़ेगा ऑटो का किराया, जल्द ही ऑटो वालों का सम्मेलन बुलाने जा रही है दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। दिल्ली सरकार ऑटो का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मसौदा तैयार हो चुका है। फाइल परिवहन मंत्री के कार्यालय से होती हुई मुख्यमंत्री कार्यालय तक गई थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद फाइल परिवहन सचिव के पास आ गई है। ऑटो वालों की समस्याएं सुलझाने में नाकाम रही सरकार अब किराया बढ़ाकर उन्हें खुश करना चाहती है। जानकारों की मानें तो सरकार ऑटो वालों का जल्द ही एक सम्मेलन बुलाने जा रही है, जिसमें किराया बढ़ाए जाने की घोषणा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराया बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू
    अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ऑटो यूनियन से संबंधित लोग मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिले थे। उन्होंने किराया बढ़ाने की मांग रखी थी। केजरीवाल ने निर्देश पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर किराया बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की थी। ऑटो के किराये का वर्तमान स्लैब मीटर ऑन होने पर कम से कम दूरी जाने से लेकर दो किलोमीटर तक बेस फेयर 25 रुपये निर्धारित हैं। इसके आगे जाने पर 8 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ता जाता है।

    10 रुपये का भुगतान करना होगा
    इसके अलावा प्रतीक्षा शुल्क जाम में फंसने के 15 मिनट बाद शुरू होता है। जो प्रति डेढ़ मिनट का 80 पैसे है। ऑटो किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव का स्लैब अब 25 रुपये के बेस फेयर में दो नहीं बल्कि एक किमी का सफर ही शामिल होगा। इससे आगे प्रति किमी के लिए अब आठ के बजाय 10 रुपये का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं यात्रियों को अब कहीं भी बीच में रुकने अथवा जाम लगने की स्थिति में एक रुपया प्रति मिनट की दर से प्रतीक्षा शुल्क देना होगा।