समलैंगिक संबंध... बेटे के दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर दंपती को मारी गोली, हैरान कर देगी हत्या के पीछे की कहानी
दिल्ली के स्वरूप नगर में एक दर्दनाक घटना में बेटे के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके माता-पिता को गोली मार दी जिसमें पिता की मौत हो गई और मां ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बेटे के एक दोस्त ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर माता-पिता को उनके घर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से लड़के के पिता की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है, जबकि पत्नी रचना की हालत गंभीर बनी हुई है। दंपती पर हमले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को आरोपित के समलैंगिक संबंधों की बात सामने आई है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि शाम करीब सात बजे गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिली कि एक घर के अंदर गोलीबारी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पाया कि दंपति को गोली लगी है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि उनका बेटा एक दोस्त के साथ रहता था। बाद में उसने दोस्त के पास जाना बंद कर दिया। जांच में पता चला कि उनके बीच कुछ पैसे का विवाद भी था। बुधवार को दोस्त तीन अन्य लोगों के साथ दंपती के घर आया और उन्हें गोली मार दी। वारदात के समय दंपती का बेटा घर पर मौजूद नहीं था।
नाम न छापने की शर्त पर एक जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पीड़ित का बेटा और मुख्य आरोपित दोस्त थे, लेकिन माता-पिता इसका विरोध करते थे। उनके बीच पैसे को लेकर भी कुछ झगड़ा हुआ था।
पीड़ित का बेटा दोस्त के घर से चला गया, जहां वह आरोपित के साथ रहता था। इससे वह नाराज हो गया और उसने माता-पिता पर हमला करने के लिए अन्य दोस्तों को शामिल किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेटे को भी बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, हत्या में शामिल चार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।