Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलयुगी बेटा बना बाप का कातिल: दिल्ली में पिता का सिर दीवार में मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

    आंबेडकर नगर में कलयुगी बेटे ने बुजर्ग पिता की उनके सिर को दीवार में मारकर हत्या कर दी। पिता का सिर फट गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग पिता लीला धर भट्ट(68) ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित बेटे दीपक भट्ट(37) को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में दीपक का पैर टूट गया था।

    By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 15 Sep 2023 01:12 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में पिता का सिर दीवार में मारकर हत्या की।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आंबेडकर नगर में कलयुगी बेटे ने बुजर्ग पिता की उनके सिर को दीवार में मारकर हत्या कर दी। पिता का सिर फट गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग पिता लीला धर भट्ट(68) ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित बेटे दीपक भट्ट(37) को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में दीपक का पैर टूट गया था। वह घर पर ही रहता था। दीपक का अपने पिता से घर के छोटे-छोटे मामलों को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था।

    CRPF में थे कर्मचारी

    दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लीलाधर भट्ट सीआरपीएफ से असिस्टेंट कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने बेटे दीपक व बहू के साथ 1456/42, डीडीए फ्लैट्स मदनगीर में रहते थे। दीपक करीब एक महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका पैर टूट गया था।

    घर का सारा काम करते थे बुजुर्ग

    इस कारण वह घर पर ही रहता था। अभी वह सहारा लेकर चलता है। इस कारण दीपक की पत्नी नौकरी करती थी। ऐसे में बुजुर्ग घर का काम करते थे। वह खाना बनाने से लेकर सारा काम करते थे।

    ये भी पढ़ें- G20 सम्मेलन की तैयारियों के दौरान LG को क्यों आते थे सपने? NDMC कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देते समय किया खुलासा

    पिता और बेटे में होता था झगड़ा

    इस कारण बेटे व पिता में आए दिन झगड़ा होता था। अभी भी इनमें तीन दिन से झगड़ा हो रहा था और दोनों नशे में थे। इस झगड़े में बेटे ने पिता के सिर को दीवार में दे मारा। बुजुर्ग अचेत होकर वहीं गिर पड़े।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली की महिला का नोएडा में मिला शव, 11 लाख के लोन की चुका रही थी किस्त, लेकिन उसने नहीं लिया एक भी रुपया

    दीपक की पत्नी ने रात 11.50 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लीलाधर भट्ट को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम से पता लगा है कि बुजुर्ग के शरीर पर चोटों के काफी निशान हैं।