Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आप भी तो नहीं कर रहे फर्जी कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन, एक बार पढ़ ले पूरी खबर, ऐसे भी हो रही ठगी

    वेबसाइट पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण के नाम पर आरोपित चार से छह हजार रुपये की ठगी कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले फर्जी वेबसाइट को ब्लाक किया गया। उसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए।

    By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कर रहे थे ठगी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी कोविन वेबसाइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपित शेखर परियार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आरोपित अशोक सिंह को उत्तराखंड से दबोचा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल के कुछ दिनों में फर्जी कोविन वेबसाइट के जरिये लोगों से ठगी के मामले सामने आ रहे थे। ठगों ने हूबहू फर्जी कोविन वेबसाइट बना रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण के नाम पर आरोपित चार से छह हजार रुपये की ठगी कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले फर्जी वेबसाइट को ब्लाक किया गया। उसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए। आरोपित जिस बैंक खाता व वालेट में पीडि़तों से पैसा मंगवाते थे। उसकी जांच की गई। जांच में पता चला कि आरोपितों के बैंक खातों में 40 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है।

    फिर पुलिस ने तकनीकी मदद से आरोपित शेखर को पकड़ा। उसके बाद आरोपित अशोक को भी पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में साइबर ठग सक्रिय होकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। दिल्ली पुलिस ऐसे ठगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लोगों से भी अपील है कि बिना पुष्टि किए किसी भी प्रकार के आनलाइन रकम न भेजें। खासकर चिकित्सा उपकरण, दवा और कोरोना की वैक्सीन को लेकर।