Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर गुड न्यूज, नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया होगी तेज; मंत्री ने अफसरों के दिए निर्देश

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 08:51 AM (IST)

    Delhi Old Age Pension Scheme दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया तेज होगी। इसे लेकर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। मंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ने की प्रगति का आकलन करने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर दिए तेजी लाने के निर्देश। (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले 10 सालों में जिस वृद्धावस्था पेंशन को लेकर राजधानी दिल्ली के बुजुर्ग परेशान रहे हैं और दिल्ली सरकार की तरफ इस बात को लेकर टकटकी लगाए रहे हैं कि कब उनकी पेंशन समय पर आए और कब उनकी नई पेंशन शुरू हो सके। भाजपा के सत्ता में आने से इस मामले में कार्रवाई तेज हो गई है, यह सरकार पेंशन के मामलों को लेकर गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्रराज सिंह लगातार इस मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लेकर समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में पेंशन योजना की प्रगति की जानकारी दी, मंत्री ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।

    लौटी पेंशन की आपत्तियों का होगा निस्तारण

    समाज कल्याण मंत्री ने योजना की प्रगति जानने के साथ ही पेंशन में नये नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए। ऐसी पेंशन जो किसी वजह से लौट कर आई हैं, जिन आवेदनों पर आपत्तियां लगी हैं, उनके निस्तारण को लेकर भी बैठक में निर्देश दिए।

    बैठक में लाभार्थियों के थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन और सीएससी की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्री ने निर्देश दिये की आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आवेदकों को विभाग के कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

    दिल्ली में कितने वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही पेंशन?

    खाते आवश्यक दस्तावेजों से लिंक हों ताकि लोगों को पेंशन के लिए कोई समस्या न आये। कहा कि अधिकारी लगातार इसकी जानकारी जुटाएं और पेंशन लाभार्थियों से फीडबैक लें। दिल्ली में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चार लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner