Delhi News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की करतूत से हर कोई हैरान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। झपटमारी को लेकर आरोपी पहले भी अरेस्ट किया जा चुका है। आरोपी की पहचान अंबेडकर नगर निवासी पवन उर्फ केल्विन के रूप में हुई है जिसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 16 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। आगे विस्तार से जानिए आखिर आरोपी को कैसे गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंबेडकर नगर निवासी पवन उर्फ केलविन के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 16 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। आरोपी को पहले भी झपटमारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
रुपये से भरा बैग झपटकर भागा था आरोपी
स्पेशल स्टाफ के अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता आर श्रीनिवास राव ने आरोप लगाया था कि चार मार्च को तीन लाख रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरे उनके बैग को सेंट स्टीफन अस्पताल के बाहर से स्कूटी सवार ने झपट लिया था और फरार हो गया। सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई स्कूटी की पहचान
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल स्कूटी की पहचान की। टीम ने स्कूटी ने नंबर की जांच की, जिसमें पता चला कि स्कूटी का इस्तेमाल पहले भी मदनगीर इलाके में झपटमारी की वारदातों के लिए किया गया था।
लूटी गई रकम के 1.10 लाख रुपये बरामद
इसके बाद जाल बिछाते हुए आरोपी अंबेडकर नगर इलाके से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से लूटी गई रकम के 1.10 लाख रुपये बरामद किए। उसकी निशानदेही पर आईटीओ के गंदा नाला के पास से झपटा हुआ बैग भी बरामद कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।