Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siya Kakkar Suicide News: क्या तनाव ने ली चर्चित टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की जान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 06:02 PM (IST)

    Siya Kakkar Suicide News परिवार के सदस्य की मानें तो वह तनाव में थी। हो सकता है कि लगातार मिल रही धमकी से भी सिया कक्कड़ में तनाव में हो।

    Siya Kakkar Suicide News: क्या तनाव ने ली चर्चित टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की जान

    नई दिल्ली [स्वदेश कुमार]। Siya Kakkar Suicide News: टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ किसी बात को लेकर काफी समय से तनाव में थीं। यही वजह है कि पिछले काफी समय से सिया ने टिकटॉक वीडियो भी बनाने कम कर दिए थे। यह खुलासा दिल्ली पुलिस की पूछताछ में परिजनों की ओर से किया गया है। वहीं, गोपनीयता बरतने के लिए दिल्ली पुलिस बातचीत का कोई ब्योरा जारी नहीं कर रही है। परिवार के सदस्य का कहना है कि किन्हीं वजहों से सिया काफी समय से चिंतित थी और तनाव में भी रहने लगी थी। इतना ही नहीं, उसने अपने प्रशंसकों के लिए टिकटॉक वीडियो भी बनाने कम कर दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी भी हो सकती है तनाव की वजह

    वहीं, सिया के मैनेजर अर्जुन का कहना है कि बुधवार को दिन में उसने आखरी बार एक वीडियो टिक टॉक पर डाला था। इस वीडियो में वह बेहद खुश नजर आ रही थी। इसके साथ ही एक गाने को लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी, लेकिन इस दौरान वह किसी तरह की परेशानी या तनाव में नजर नहीं आ रही थी। परिवार ने भी पुलिस को किसी तरह के तनाव की बात से इनकार किया है, लेकिन परिवार के सदस्य की मानें तो वह तनाव में थी। हो सकता है कि लगातार मिल रही धमकी से भी सिया कक्कड़ में तनाव में हो।

    तीन साल में बन गई स्टार

    सिर्फ 16 साल की उम्र में 12 लाख प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली सिया कक्कड़ फिलहाल महीने के लाखों रुपये टिकटॉक वीडियो के जरिये कमाती थी। सिया ने करीब तीन साल पहले टिकटॉक पर अपना पहला वीडियो डाला था, जिसमें वह उम्दा डांस करती नजर आ रही थीं। इसके बाद उसके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती गई और देखते-देखते वह टिकटॉक की स्टार हो गई। परिवार के मुताबिक टिकटॉक से वह प्रति माह एक से डेढ़ लाख रुपये तक कमा रही थी। इन वीडियो को वह टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर भी साझा करती थी। यहां भी उसके प्रशंसकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही थी। हाल ही में एक कंपनी के साथ करार हुआ जो उसका काम देखती थी। सोशल मीडिया पर इस स्टार की मौत से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।