Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल जेसिका लाल हत्याकांडः भावुक बहन सबरीना बोलीं- मैंने मनु शर्मा को माफ किया

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 24 Apr 2018 07:14 AM (IST)

    जेसिका लाल की बहन सबरीना की मानें तो उन्हें जानकारी मिली है कि मनु शर्मा के बर्ताव में सुधार है।

    मॉडल जेसिका लाल हत्याकांडः भावुक बहन सबरीना बोलीं- मैंने मनु शर्मा को माफ किया

    नई दिल्ली (जेएनएन)। तकरीबन दो दशक पहले देश-दुनिया में तहलका मचाने वाला जेसिका लाल मर्डर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, जेसिका लाल की हत्या के 19 साल के बाद उनकी बहन सबरीना ने दोषी मनु शर्मा को माफ़ कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबरीना के मुताबिक, सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा के तिहाड़ के ओपन जेल में शिफ्ट करने के फैसले पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि मॉडल जेसिका की हत्या में मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सज़ा दी गई है। हालांकि, सबरीना का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन की जान लेने वाले शख़्स को दिल से माफ़ कर दिया है और अगर उसे सज़ा में रियायत मिलती है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

    पिछले महीने सेंट्रल जेल नंबर 2 के वेलफेयर ऑफिसर को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि मुझे बताया कि मनु जेल के अंदर काफी चैरिटी का काम कर रहा है। यह सुनकर मुझे लगता है कि वह शायद सुधरने की को कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं ये बताना चाहूंगी कि मुझे उसकी रिहाई से कोई दिक्कत नहीं है।

    पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए सबरीना ने कहा कि वह पिछले 15 साल से अपनी सजा काट रहा है और मैं इन सबको अब खत्म करना चाहती हूं। मैंने उसे अब माफ़ कर दिया है और अब मैं भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं। इसके साथ ही सबरीना ने जेल कल्याण अधिकारी की तरफ से पीड़ित कल्याण फंड से मिलने वाले पैसों को भी लेने से मना कर दिया।

    बता दें कि सजा के बाद से अच्छे व्यवहार के चलते मनु शर्मा फिलहाल दिल्ली तिहाड़ में खुली जेल में है। सबरीना ने कहा है कि मुझे अब मनु शर्मा से कोई शिकायत नहीं और मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं। 

    तकरीबन दो दशक पहले हुई थी हत्या

    यहां पर बता दें कि 29 अप्रैल, 1999 को पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने दक्षिणी दिल्ली के रेस्तरां में 34 वर्षीय मॉडल जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेसिका द्वारा मनु को शराब परोसने से मना करना, हत्या की वजह थी। पकड़े जाने के बाद 21 फरवरी, 2006 को मनु शर्मा कोर्ट से बरी हो गया। लेकिन देश में हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद केस की सुनवाई दोबारा दिल्ली हाईकोर्ट में हुई। 20 जनवरी, 2006 को उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

    कब क्या हुआ
    29 अप्रैल 1999- जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या
    6 मई 1999- मनु शर्मा ने सरेंडर किया
    3 अगस्त 1999- आरोप-पत्र दाखिल
    3 मई 2001- चश्मदीद श्यान मुंशी बयान से मुकरा
    5 मई 2001- चश्मदीद शिव दास भी बयान से मुकरा
    16 मई 2001- तीसरा मेन गवाह करन राजपूत भी बयान से मुकरा
    21 फरवरी 2006- निचली अदालत ने सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी किया
    13 मार्च 2006- उच्च न्यायालय में अपील
    18 दिसंबर 2006- उच्च न्यायालय ने मनु शर्मा, विकास यादव और अमरदीप सिंह गिल उर्फ टोनी को दोषी करार दिया

    20 दिसंबर 2006- मनु शर्मा को उम्रकैद

    जेसिका लाल मर्डर केस पर बन चुकी है फिल्म

    वर्ष 2011 में जेसिका लाल मर्डर प्रभावित होकर फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' बनाई गई थी। इसमें फिल्म एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और विद्या बालन प्रमुख भूमिका में थीं। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' ने अच्छी खासी चर्चा पाई थी।