डीपीसीसी सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर लगाएगी प्रदर्शनी, ये होंगे फायदे
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की प्रदर्शनी का आयोजन करेगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को वैश्विक स्तर पर समाप्त करना है। स्टार्ट-अप एनजीओ और अन्य संगठन इको-फ्रेंडली विकल्पों को प्रदर्शित करने के लिए मुफ्त में स्टॉल लगा सकते हैं। स्टॉल लगाकर इको-फ्रेंडली और एसयूपी विकल्पों का प्रदर्शन कर सकता है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस (4 जून) की पूर्व संध्या पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) के विकल्पों की प्रदर्शनी लगाएगी। यह प्रदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में लगेगी।
"प्लास्टिक प्रदूषण को वैश्विक स्तर पर समाप्त करना" थीम पर आधारित यह प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
डीपीसीसी ने इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अपने और पर्यावरण विभाग के पोर्टल पर फॉर्म अपलोड कर दिया है। कोई भी स्टार्ट-अप, एनजीओ, स्वैच्छिक संगठन और नवोन्मेषी समूह अपना स्टॉल लगाकर इको-फ्रेंडली और एसयूपी विकल्पों का प्रदर्शन कर सकता है।
प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन स्टॉल की संख्या सीमित होने के कारण आवेदकों के वैकल्पिक उत्पादों की प्रासंगिकता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।