Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कालेज में स्टूडेंट की फीस माफ, मिलेगा आर्थिक पैकेज; ये हैं शर्ते

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 05:09 PM (IST)

    Shyamlal College कालेज प्राचार्य डा. रबी नारायण कर ने बताया कि वह कालेज के शिक्षक व विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 13 विद्यार्थियों तक पह ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कालेज की फाइल फोटोः जागरण

    नई दिल्ली दिल्ली [रितु राणा]। विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा की ज्योति जलती रहे, इसके लिए श्याम लाल कालेज ने प्रोजेक्ट अनुतोष की शुरुआत की है। इसके तहत कालेज ने उन जरूरतमंद विद्यार्थियों की पहचान की है, जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया और वह आर्थिक तंगी के चलते कालेज से दूर हो गए। ऐसे विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देकर उनकी पढ़ाई पूरी करने का बीड़ा अब कालेज ने उठा लिया है। कॉलेज ऐसे छात्रों की मदद करेगा जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है और कोरोना काल में माता-पिता में से किसी को खो दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की दूसरी लहर के शिकार हुए विद्यार्थियों को श्याम लाल कालेज की इंटरनल क्वालिटी एसूरेंस सेल (आइक्यूएसी) की टीम पिछले तीन माह से पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता देने के साथ उन तक राशन पहुंचा रही है। कालेज ने इन विद्यार्थियों की वार्षिक फीस माफ करने की घोषणा भी की है।

    कालेज प्राचार्य डा. रबी नारायण कर ने बताया कि वह कालेज के शिक्षक व विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 13 विद्यार्थियों तक पहुंचे। अब इस प्रोजेक्ट के तहत इनको हर महीने मदद आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही अब फीस देने का समय आ गया है तो अब ऐसे अगर और भी जरूरतमंद विद्यार्थी आते हैं तो उनकी वार्षिक फीस भी माफ की जाएगी। इसके लिए 17 सितंबर तक विद्यार्थियों को फैमिली इनकम सर्टिफिकेट, मृत्यु प्रमाण पत्र, अस्पताल से प्राप्त मृत्यु का विवरण व अन्य संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे।

     

    RIP Aruna Bhatia: एक्टर अक्षय कुमार की मां का दिल्ली से था खास रिश्ता, मुंबई जाकर भी खत्म नहीं हुआ चांदनी चौक से जुड़ाव

     तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को रोजगार भी देगा कालेज

    आइक्यूएसी की संयोजक डा. कुशा तिवारी ने बताया कि प्रोजेक्ट अनुतोष के तहत कालेज के इन 13 विद्यार्थियों को तीन महीने की काउंसलिंग की गई, ताकि वे तनाव से बाहर आकर सामान्य जीवन जी सकें। इन 13 विद्यार्थियों में से पांच तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं, जिन्हें रोजगार भी दिलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली के इस इलाके में लोगों को जाम से मिलेगी राहत, एक घंटे का सफर 15 मिनट में होगा पूरा

     

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली में विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के साथ लगाई मस्ती की पाठशाला, शिक्षक बन पूछे रोचक सवाल