Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस की जांच में अब मुंबई के गोविंद की एंट्री, पूछताछ में निकला '18' का कनेक्शन

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 12:11 PM (IST)

    Shraddha Murder Update श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ सबूतों की पड़ताल जारी है। इस बीच मुंबई के गोविंद यादव ने भी दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आफताब को लेकर कई खुलासे किए हैं।

    Hero Image
    युवती श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला।

    नई दिल्ली/मुंबई, जागरण डिजिटल डेस्क। मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब आरोपित आफताब अमीन पूनावाला पर  धीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है। सबूतों और गवाहों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस ने जांच का दायर बढ़ाते हुए श्रद्धा और आफताब के दोस्तों और जानकारों से भी पूछताछ की है। अब इसमें गोविंद यादव नाम के शख्स की एंट्री हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स से जुड़े गोविंद यादव ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि आफताब ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा की हत्या के बाद मुंबई के वसई से कुल 37 सामान दिल्ली मंगवाए थे। सामान 5 जून को मंगाया गया यानी 18 दिन बाद।

    जून, 2022 के पहले सप्ताह में मंगवाए सारे सामान

    आफताब ने जो सामान मुंबई से दिल्ली अपने घर पर मंगाए उसकी सूची और पर्ची भी  दिल्ली पुलिस को मिल गई है। ताज्जुब की बात है कि 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने के आरोपित आफताब ने 18 दिन बाद ही सामान क्यों मंगवाए।

    20 हजार रुपये का किया था भुगतान

    इस बाबत दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब अमीन पूनावाला ने जून, 2022 में 37 बक्सों में अपना सामान मुंबई से दिल्ली मंगवाया था। इसके लिए उसने 20,000 रुपये का भुगतान किया था। 

    यहां पर बता दें कि दिल्ली पुलिस आरोपित आफताब अमीन पूनावाल के घर से मिले सभी सबूतों को एकत्र करके फारेंसिक टीम गहनता से इनकी जांच में लग गई है। पुलिस को आफताब के घर से श्रद्धा का एक बैग मिला है जिसमें उसके कई निजी सामान हैं। 

    वहीं, जांच की कड़ी में आफताब के पिता मदन विकास वालकर और भाई भी दिल्ली पुलिस के संपर्क में बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित के घर की जांच में पुलिस को किचन में खून के धब्बे मिले हैं जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट कभी भी आ सकती है। 

      जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद श्रद्धा के शव को बाथरूम में ले जाकर काटने से पहले आरोपित आफताब बाथरूम में लगे शावर को खुला छोड़ देता था जिससे कि शावर के बहते पानी से नरम व ढीला होकर शव आसानी से कट जाए और खून नाली के रास्ते बहकर घर से बाहर निकल जाए।