Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shraddha Murder Case: एक नहीं, कई हथियारों से आफताब ने किए श्रद्धा के 35 टुकड़े; पुलिस को मिले 5 धारदार चाकू

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 06:42 PM (IST)

    Shraddha Murder Case श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। इस बीत आफताब का बड़ा कबूलनामा साने आया है। उसने पुलिस को बताया कि श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए उसने कई हथियारों का इस्तेमाल किया है।

    Hero Image
    आफताब ने कबूला- कई हथियारों से किए श्रद्धा के टुकड़े

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Shraddha Murder Case: दिल्ली के महरौली इलाके में मुंबई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच पर पूरे देश की निगाहें टिकी है। आरोपित आफताब का गुरुवार को कई घंटो तक पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। इस बीच दिल्ली पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए एक नहीं बल्कि कई हथियारों का प्रयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है।

    कई दिनों तक फ्रिज में संभाल कर रखा शव

    बता दें कि मुंबई के आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वालकर दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र स्थित छतरपुर इलाके में लिव इन में रहते थे। आफताब पर आरोप है कि 18 मई 2022 को उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। फिर उसने श्रद्धा के शरीर के कटे हुए हिस्सों को दक्षिणी दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में कई दिनों तक सुरक्षित रखा था।

    सबूत मिटाने के लिए आफताब ने किए रिसर्च

    आरोपित से पूछताछ के बाद पता चला कि 18 मई को श्रद्धा की हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के तरीकों की खोज शुरू कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि उसने शव को निपटाने के लिए कई प्रचिलत टीवी शो भी देखे थे। आफताब ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने श्रद्धा के शरीर को काटने से पहले मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा था। इसके बाद उसने शव को बाथरूम में रखा और एक फ्रिज खरीदा जहां उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को कई दिनों तक संभाल कर रखा।

    फरीदाबाद में ट्राली बैग में मिला कंकाल का हिस्सा, श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े तार; दिल्ली पुलिस को दी गई सूचना

    Jama Masjid में जा सकेंगी लड़कियां, एलजी के दखल के बाद वापस लिया गया प्रतिबंध का आदेश