ग्राहक को अपने पास बुलाने को लेकर दुकानदारों में हिंसक झड़प, दुकान कर्मी को चाकू से गोदा
दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में ग्राहक बुलाने को लेकर दो दुकानदारों में झगड़ा हो गया। एक दुकानदार और उसके बेटों ने पड़ोसी दुकान के कर्मचारी अजय पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अजय एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कोटला मुबारकपुर में ग्राहकों को बुलाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच रविवार रात को झगड़ा हो गया।
इस दौरान एक दुकानदार और उसके बेटों ने पड़ोसी की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी पर चाकू से तोबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल कर्मचारी अजय को गंभीर हालत में एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज किया केस
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जोकि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
पुलिस के अनुसार कोटला मुबारकपुर में डाकघर के साथ हंसराज और राम सेवक की कपड़ों की दुकान हैं। अक्सर दोनों दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी बाहर खड़े होकर ग्राहकों को आवाज लगाकर बुलाते रहते हैं।
रविवार शाम को भी हंसराज की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी अजय बाहर खड़ा होकर ग्राहकों को बुला रहा था। इस दौरान रामसेवक के साथ दुकान पर बैठे उनके बेटे अमन और जय ने अजय के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया।
ग्राहक को दुकान पर ले जाने के दौरान किया हमला
उनका कहना था कि अजय उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बुलाकर अपनी दुकान पर लेकर जा रहा है। इस पर दोनों में झगड़ा होने लगा और अमन और जय ने अजय पर चाकू से हमला कर दिया।
प्रसारित हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अमन, अजय पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा है और हंसराज उसका हाथ पकड़ कर अजय को बचाने का प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद आरोपित नहीं रुकता।
दुकान कर्मी के सीने, पेट और कमर पर मारा चाकू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने अजय की गर्दन, सीने, पेट और कमर पर कई वार किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल से पुलिस थाना मात्र 100 मीटर की दूरी पर है।
ऐसे में झगड़े की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़कर भी वहां पहुंच सकते थे, मगर कोई नहीं आया। घायल अजय को गंभीर हालत में एम्स ट्रामा सेंट्रर ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी हुई हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।