Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दुकान के सामने से बकरा हटाने का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 29 May 2025 09:20 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में एक दुकानदार को बकरा हटाने का विरोध करने पर पीटा गया। पड़ोसी सरवर और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला किया जिसमें दुकानदार और उसकी पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी सरवर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में तनाव को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।

    Hero Image
    दुकान के सामने से बकरा हटाने का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, एक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। खजूरी खास इलाके में दुकान के सामने से बकरा हटाने का विरोध करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को पीट दिया। बीच बचाव करने आए पीड़ित की पत्नी पर भी हमला किया गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल हालत में मनोज धामा को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। पीड़ित की शिकायत पर खजूरी थाना पुलिस ने मारपीट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित सरवर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। त्योहार का समय है। माहौल न बिगड़े इसलिए पुलिस ने खजूरी में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।

    बकरे हटवाने को लेकर गाली गलौज करने लगा

    पीड़ित मनोज धामा परिवार के साथ खजूरी एफ-ब्लॉक में रहते हैं। परिवार में पत्नी व एक बेटी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति उनकी दुकान के सामने बकरे लेकर खड़ा था। उन्होंने दुकान के सामने से बकरे हटाने के लिए कहा। वह व्यक्ति बकरे लेकर वहां से चला गया। आरोप कुछ देर के बाद उनका पड़ोसी सरवर उनकी दुकान पर पहुंचा और बकरे हटवाने को लेकर गाली गलौज करने लगा।

    पीड़ित पर लाठी डंडाें से वार कर दिए और पिटाई की

    आसपास के लोग जमा हो गए और मामले को शांत करवा दिया। रात नौ बजे के आसपास आरोपित अपने चार साथियों के साथ फिर से दुकान पर पहुंचा। पीड़ित पर लाठी डंडाें से वार कर दिए और पिटाई की। बचाने आई पीड़ित की पत्नी पर भी हमला किया। मारपीट कर आरोपित फरार हो गए। पुलिस का कहना है आरोपित व पीड़ित दोनों का पुराने वाहनों को खरीदने व बेचने का काम है। दोनों के बीच रंजिश चल रही है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner