Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: मुठभेड़ के बाद कुख्यात नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का शूटर गिरफ्तार

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:31 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के शूटर राहुल डबास को गिरफ्तार कर लिया। वह प्रेम नगर थानाक्षेत्र में दिनदहाड ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद कुख्यात नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का शूटर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 36 में मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के शूटर राहुल डबास को गिरफ्तार कर लिया। वह प्रेम नगर थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या के मामले में भगोडा घोषित था और 2019 से फरार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल की टीम ने जब उसे घेरने की कोशिश की तब उसने पुलिस टीम पर पांच राउंड फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल होने के बाद उसे दबोच लिया गया।

    दो फोन और एक स्विफ्ट कार बरामद

    इसके कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो फोन और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई। राहुल डबास पहले हत्या के प्रयास, अपहरण, धमकी, शस्त्र अधिनियम के आठ मामलों में शामिल रहा है। डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताबिक राहुल डबास, मुबारकपुर डबास गांव का रहने वाला है।

    टीम ने हरियाणा और पंजाब में पता लगाया

    सेल को सूचना मिली कि नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का शूटर राहुल डबास दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जिसके बाद सेल की टीम ने हरियाणा और पंजाब में इसके बारे में पता लगाया। 24 अप्रैल को टीम को सूचना मिली कि राहुल अवैध हथियार के साथ सेक्टर-36, रोहिणी में आने वाला है।

    पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी

    एसीपी राहुल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल व देवेन्द्र दहिया की टीम ने जब स्विफ्ट कार सवार राहुल को रुकने का इशारा किया, तब उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। उसने पांच राउंड फायरिंग की। पुलिस टीम ने भी जब आत्मरक्षा में फायरिंग की जब बदमाश के बाएं पैर में एक गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

    राहुल द्वारा चलाई गई गोलियों में एक गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। वह बाल-बाल बच गए। राहुल डबास ने 2012 में स्वामी श्रद्धानंद कालेज, अलीपुर से बीए की पढ़ाई की। वहां वह जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया से प्रभावित होकर कालेज के झगड़ों में शामिल होने लगा।

    हत्या के प्रयास के मामले में मामला दर्ज

    2014 में उसपर पहली बार सुल्तानपुरी में हत्या के प्रयास के मामले में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद उसपर हत्या के प्रयास, सशस्त्र डकैती और हत्या जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हुए। तिहाड़ जेल में रहने के दौरान उसने नीरज बवाना और टिल्लू ताजपुरिया से जुड़े खतरनाक अपराधियों के साथ संबंध विकसित किए।

    युवक की हत्या करने के बाद वह भूमिगत हो गया

    2019 में सुल्तानपुरी के प्रेम नगर में एक युवक की हत्या करने के बाद वह भूमिगत हो गया। खुद को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए, उसने खुद को अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूरी तरह से अलग कर लिया और कभी किसी से संपर्क नहीं किया। उसने कोई डिजिटल निशान नहीं छोड़ा जिससे पुलिस के लिए उसका पता लगाना मुश्किल हो गया। फरारी के दौरान वह टिल्लू ताजपुरिया के लिए काम करना शुरू किया।

    टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद वह नवीन बाली के संपर्क में आ गया। पिछले पांच वर्षों में वह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर रहा और अपने गिरोह के सदस्यों से संपर्क करने के लिए वीओआइपी का उपयोग किया।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: उधार के पैसे नहीं लौटाने पर शख्स का किया अपहरण, फिर उसे आठवीं मंजिल से फेंका; मौत