पूर्वी दिल्ली में सनसनीखेज हत्याकांड: महिला का शव बेड के बक्से में मिला, मकान मालिक गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। एक महिला का शव उसके घर के बेड के बक्से में मिला है। बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घर के मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस को शाम एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि सत्यम एन्क्लेव, डीडीए फ्लैट्स में एक घर से बदबू आ रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर बाहर से ताला बंद था, लेकिन पिछले दरवाजे से खून बहकर बाहर तक आ रहा था। दरवाजा खोलने पर पुलिस को एक बेड के बक्से में कंबल में लपेटकर एक बैग में रखा हुआ एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
बदबू के कारण पड़ोसियों को हुआ शक
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शव को छिपाने की कोशिश की गई थी। बदबू के कारण पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
घर के मकान मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया
घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला कि विवेकानंद मिश्रा अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। उसकी पत्नी पटेल नगर में रहती थी और दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिसके चलते वे अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध उनके पारिवारिक विवाद से है या फिर कोई अन्य वजह है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी
पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू की है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस हत्याकांड के पीछे की वजह जानने को उत्सुक हैं। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, और पुलिस जल्द ही इस मामले में और जानकारी साझा करने की उम्मीद कर रही है।
फ्लैट से दुर्गंध आने पर बोला, चूहा मर गया है
पड़ोसियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से विवेकानंद मिश्रा के फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। शुक्रवार को दुर्गंध बहुत ज्यादा बढ़ गई। लोगों ने विवेकानंद से शिकायत की तो उसने कहा फ्लैट में चूहा मर गया है, उस वजह से बदबू आ रही है। पड़ोसियों ने दावा किया है कि मंगलवार से विवेकानंद अपने फ्लैट पर आता था और ताला लगाकर चला जाता था। सूत्रों ने दावा किया है दुर्गंध न फैले इसलिए विवेकानंद मिश्रा फ्लैट में अगरबत्ती जलाकर रखता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।