Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा, पैरा मिलिट्री और पुलिस सुरक्षा के लिए रहा तैनात

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:12 PM (IST)

    हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जहांगीरपुरी में मंगलवार को शांति के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहे। हालांकि पिछले साल की तरह ही इस बार भी केवल 200 मीटर तक ही शोभा यात्रा निकाली जा सकी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) व बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़े नेताओं का कहना था।

    Hero Image
    दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जहांगीरपुरी में मंगलवार को शांति के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहे। हालांकि पिछले साल की तरह ही इस बार भी केवल 200 मीटर तक ही शोभा यात्रा निकाली जा सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) व बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़े नेताओं का कहना था, वह आगे तक यात्रा को ले जाना चाहते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा मौजूद पुलिस के आलाधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिस पर यात्रा में शामिल लोगों व पुलिस के बीच कुछ देर तक गहमा-गहमी भी हुई।

    इसके बाद हिंदू संगठनों के नेताओं व पुलिस के आलाधिकारियों के बीच कई बार बात हुई, जिसके बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने अपील करते हुए, शांति के साथ यात्रा का समापन किया।

    हनुमान चालीसा पाठ के साथ दोपहर दो बजे जहंगीरपुरी के ई ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर से शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। हाथों में भगवा झंडा लिए लोग इस यात्रा का हिस्सा बने। डीजे पर धार्मिक गीतों के साथ झूमते हुए लोग आगे बढ़े। इस बीच जय श्रीराम व जय बजरंगबली जयकारे लगाते दिखे लोग।

    यात्रा में पंचमुखी हनुमान का रथ शामिल रहा। हनुमान जी की वेशभूषा में कलाकार आकर्षण का केंद्र रहा। कई बच्चे हाथों में गदा लिए दिखे। काफी महिलाएं भी धार्मिक गीतों पर झूमती हुईं दिखी। यात्रा के दौैरान घरों से निकल महिलाएं फूलों की वर्षा भी करती हुई नजर आईं। शरबत, मिठाइयां व फल लोगों के बीच बांटे गए।

    200 मीटर से आगे ले जाना चाहते थे यात्रा

    इस यात्रा में शामिल लोग जैसे ही ईई ब्लाक की मुख्य सड़क से जहांगीरपुरी थाने की ओर बढ़े। तभी 200 मीटर दिल्ली पुलिस का बैरिकेड्स लगा मिला। यहां चार लेयर की सुरक्षा थी। पहले दिल्ली पुलिस, आरएएफ के जवान फिर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स लगाए गए थे। बैरिकेड्स के पीछे अर्द्ध सैनिक बल के जवान और उसके साथ दंगा निरोधक वाहन भी तैनात रहे। यात्रा में शामिल लोग शोभा यात्रा को आगे ले जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए, पुलिस के जवानों ने वहीं रोक लिया।

    लोगों में दिखी नाराजगी

    यात्रा में शामिल लोग यात्रा को आगे न जाने देने पर नाराज हो गए। कुछ समय के लिए पुलिस व यात्रा में शामिल लोगों के बीच गहमा-गहमी भी हुई। जिसपर पुलिस के आलाधिकारियों ने हिंदू संगठनों के नेताओं से कई बार बात की। उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए, घेराबंदी के पास से ही यात्रा को लौटाने के लिए कहा। कई दौर के बात के बाद आपसी सहमति के बाद शांति के साथ यात्रा का समापन हुआ।

    यात्रा के दौरान ड्रोन से रखी गई निगरानी

    सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरी यात्रा में कई ड्रोन से निगरानी रखी गई। वहीं आसपास के छतों पर भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात दिखे। इसके अलावा कई पुलिस के जवान सादी वर्दी में मौजूद रहे। वहीं दो साल पहले जिस जगह से दंगा भरकी थी, उस सड़क पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कुछ समय के पूरी तरह से बंद कर दिया।

    शोभा यात्रा पर हुआ था पथराव

    साल 2022 में जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा पर पथराव करने के बाद बवाल हो गया था। जिसमें आठ पुलिसकर्मी समेत नौ लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही हर साल दिल्ली पुलिस शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात रहती है। जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांति के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आयोजकों का भी पूरा सहयोग मिला। दुकानदारों ने भी इस काम में काफी सहयोग किया।