Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shakur Basti Name Change: शकूर बस्ती का बदलेगा नाम? दिल्ली के सबसे अमीर विधायक ने चलाया ये अभियान

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    भाजपा विधायक कर्नल सिंह ने शकूर बस्ती का नाम बदलकर श्री रामपुरम करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। उन्होंने 60 हजार से ज़्यादा लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त कर लिए हैं और एक लाख का लक्ष्य रखा है। विधायक का कहना है कि यह क्षेत्र वासियों की मांग है और जल्द ही विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा। मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग भी उठ चुकी है।

    Hero Image
    शकूर बस्ती का नाम बदलकर श्री रामपुरम करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान। फोटो एक्स

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली।Shakur Basti Name Change: शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की कसरत शुरू हो गई है। भाजपा विधायक करनैल सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर श्री रामपुरम करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने अपनी मांग के समर्थन में 60 हजार से ज़्यादा लोगों के हस्ताक्षर करा लिये हैं। एक लाख लोगों के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा विधायक का कहना है कि शकूर बस्ती का नाम बदलने की मांग कोई राजनीतिक कदम नहीं है, यह क्षेत्र वासियों की मांग है।

    करनैल सिंह ने कहा कि एक लाख स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर एकत्र करने के बाद शकूर बस्ती का नाम बदलने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाएगा।

    फरवरी माह में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में शकूर बस्ती क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे और आप सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हराने वाले करनैल सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान कई लोगों ने बताया था कि वे शकूर बस्ती का नाम बदलना चाहते हैं।

    यह क्षेत्र अब बस्ती के बजाय ऊंची इमारतों वाला विकसित इलाका बन गया है। क्षेत्र के बुजुर्गों सहित कई लोगों ने सुझाव दिया था कि शकूर बस्ती का नाम बदलकर श्री रामपुरम कर दिया जाए।

    उन्होंने बताया कि श्री रामपुरम नाम लोगों की भावनाओं के आधार पर सुझाया गया। स्वाभाविक है, भगवान श्री राम लोगों के दिलों में बसते हैं। विधायक ने कहा कि सरकार और पार्टी संगठन से क्षेत्र के लोगों की मांग पर विचार करने का अनुरोध भी किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि शकूर बस्ती में लगभग 1.5 लाख मतदाता हैं, इनमें से लगभग 99 हजार ने इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान किया था, इसलिए मैं उनका समर्थन मांग रहा हूं।

    उठ चुकी है मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग

    इससे पहले, उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग वहां के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उठाई थी। भाजपा विधायक ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि इस क्षेत्र में हिंदू मतदाताओं का प्रतिशत अधिक है और उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करने का सुझाव दिया था।

    उन्होंने इसके लिए विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाने की योजना बनाई थी। बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में विधानसभा प्रस्ताव पेश किया जा चुका है। फिलहाल यह प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।