Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU के अध्‍यक्ष पद पर चल रहा रार खत्‍म, शक्‍ति सिंह को मिली कमान

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jan 2019 08:46 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने शक्‍ति सिंह को अध्‍यक्ष पद कार्यभार सौंप दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के इस कदम का स्‍वागत किया है।

    DU के अध्‍यक्ष पद पर चल रहा रार खत्‍म, शक्‍ति सिंह को मिली कमान

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। लंबे विवाद के बाद दिल्ली विश्‍वविद्यालय के अध्‍यक्ष पद पर चल रही रार को अंतत: डीयू प्रशासन ने शक्‍ति सिंह को कुर्सी सौंप कर खत्‍म कर दिया है। मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने शक्‍ति सिंह को अध्‍यक्ष पद कार्यभार सौंप दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के इस कदम का स्‍वागत किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूब हुई राजनीति
    इससे पहले बता दें कि दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय (डूसी) के अध्‍यक्ष पद को लेकर काफी राजनीति हो रही थी। सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही थी जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेता एवं डूसू के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह अध्‍यक्ष पद की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे। इस तस्‍वीर पर नेशनल स्टूडेट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने सवाल भी उठाया था।। इस पर डीयू प्रशासन ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उसके पास कोर्ट का ऐसा कोई आदेश नहीं है, जिसमें शक्ति सिंह को अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा गया हो।

    क्‍या था मामला
    14 नवंबर को डीयू के बुद्धिस्ट विभाग ने एबीवीपी के पूर्व छात्र नेता एवं डूसू के पूर्व अध्यक्ष अंकिव बैसोया का दाखिला रद कर दिया था। इसके बाद डूसू का अध्यक्ष पद खाली हो गया था। इस पर शक्ति डीयू के प्रॉक्टर से मिल कर उन्हें डूसू अध्यक्ष घोषित करन की मांग की थी।