Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद के माता-पिता ने कहा बेटे की तस्‍वीर को दीवार पर देख कर जॉर्ज फर्नांडिस ने कही थी ये बातें

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:38 PM (IST)

    पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी और प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शहीद शशिकांत के माता पिता ने दुख व्यक्त किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहीद के माता-पिता ने कहा बेटे की तस्‍वीर को दीवार पर देख कर जॉर्ज फर्नांडिस ने कही थी ये बातें

    नोएडा, जेएनएन। पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी और प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शहीद शशिकांत के माता पिता ने दुख व्यक्त किया। शहीद शशिकांत के छोटे भाई डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि जॉर्ज फर्नांडिस देश के ऐसे रक्षामंत्री थे, जो सेना से जुड़े मसलों पर फैसला लेने से पहले खुद सरहद पर जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह देश के पहले ऐसे रक्षामंत्री बने जो सियाचिन पर तैनात भारतीय सेना का हाल लेने पहुंचे थे। उस दौरान शहीद शशिकांत उनके एलओ थे जो युद्ध क्षेत्र के बारे में उन्हें बताते थे। करीब 6600 मीटर ऊंचाई पर स्थिति सियाचिन ग्लेशियर का जॉर्ज फर्नांडिस ने करीब 18 बार दौरा किया था।

    जार्ज फर्नांडिस हर दो महीने के अंतराल में सेना का हाल लेने के लिए सियाचिन पहुंच जाते थे। शहीद शशिकांत की माता सुदेश शर्मा ने बताया कि जब उनका बेटा शहीद हुआ था तो वे पहले ऐसे मंत्री थे जो बेटे की शहादत पर घर आए थे।  जार्ज फर्नांडिस ने घर की दीवार पर शशिकांत की तस्वीर देखी तो बोले कि उनसे तो वे पहले सियाचिन पर मिल चुके है।

    शहीद शशिकांत के पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जे पी शर्मा ने बताया कि आज भी हमें वो दिन याद है जब वे घर पर आए थे। लगा ही नहीं था की एक मंत्री से बात कर रहे है, उनका व्यवहार व बातें बहुत ही प्रेरणादायक थी।