Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से भोपाल आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें! 6 से 15 सितंबर तक शान-ए-भोपाल ट्रेन नहीं चलेगी, वंदे भारत भी रहेगी कैंसल

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 12:00 PM (IST)

    उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल स्टेशन पर चल रहे कार्य के कारण कई ट्रेनें निरस्त व परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इनमें भोपाल रेल मंडल की भी चार ट्रेनें शामिल हैं। भोपाल एक्सप्रेस को दोनों ओर से सितंबर में जहां दस दिन के लिए निरस्त किया गया है वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस भी 17 सितंबर को निरस्त रहने वाली है।

    Hero Image
    शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक रहेगी निरस्त (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्री-नॉन और नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य दिल्ली रेल मंडल के पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मार्ग पर चल रहे कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इसमें रानी कमलापति से निजामुद्दीन तक जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस छह से 15 सितंबर तक और वंदे भारत भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। साथ ही निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

    इन ट्रेनों को किया गया निरस्त 

    • ट्रेन 12155-56 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 6 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
    • ट्रेन 20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।

    शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन

    ट्रेन 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी। ट्रेन 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।

    इस ट्रेन का मार्ग रहेगा परिवर्तित

    ट्रेन 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Railway Insurance: रेलवे अपने यात्रियों को देता है 10 लाख रुपये का बीमा, क्‍या आप जानते हैं?