दिल्ली न्यूज : एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी बने डीएसजीएमसी के सदस्य
Delhi Sikh Politics बुधवार को गुरुद्वारा चुनाव निदेशायलय द्वारा बुलाई गई नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरजिंदर सिं ...और पढ़ें

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के सभी नौ नामित सदस्यों का चयन हो गया है। बुधवार को गुरुद्वारा चुनाव निदेशायलय द्वारा बुलाई गई नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को डीएसजीएमसी का नामित सदस्य बनाया गया है। लाटरी से दिल्ली के गुरुद्वारा सिंह सभाओं के अध्यक्षों में से गुरुद्वारा सिंह सभा, शंकर विहार के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह दारा का चयन किया गया। इस तरह से डीएसजीएमसी के सभी 55 सदस्यों का चयन होने से अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
डीएसजीएमसी के 46 सदस्य संगत द्वारा चुने जाते हैं। इनके अतिरिक्त श्री अकाल तख्त साहिब, तख्त श्री पटना साहिब, तख्त श्री केशगढ़ साहिब तथा तख्त श्री हुजूर साहिब के जत्थेदार भी डीएसजीपीसी के सदस्य होते हैं। इसी तरह से एसजीपीएसी का एक प्रतिनिधि भी सदस्य होता है। इसके साथ ही नवनिर्वाचित सदस्य दो नामित सदस्यों का चुनाव करते हैं। दिल्ली के सिंह सभाओं के अध्यक्षों में से दो को डीएसजीपीसी का सदस्य बनाया जाता है जिनका चयन लाटरी के जरिये होता है।
डीएसजीएमसी का चुनाव परिणाम 25 अगस्त को घोषित हुआ था, लेकिन नामित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। एसजीपीसी ने मनजिंदर सिंह सिरसा को डीएसजीपीसी में सदस्य मनोनित किया था जिसके खिलाफ शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) के महासचिव हरविंदर सिंह सरना अदालत चले गए थे। उन्होंने सिरसा के पंजाबी ज्ञान पर सवाल उठाते हुए उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। अदालत के निर्देश पर गुरुद्वारा चुनाव निदेशक ने पंजाबी की परीक्षा लेने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। निदेशक के फैसले को उन्होंने अदालत में चुनौती दी थी लेकिन अब वह शिरोमणि अकाली दल बादल छोड़कर भाजपा में शामिल होने के साथ ही कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य की दौड़ से अपने को अलग कर लिया था। उनकी जगह मनोनित सदस्य के लिए एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का नाम निदेशालय के पास भेजा गया था।
लाटरी से चुने जाने वाले दो सदस्यों के नाम पर भी विवाद हो गया था। दो सदस्यों के लिए लाटरी से पांच नाम निकाले गए थे, लेकिन इन सभी नामों पर आपत्ति थी। सत्यापन के बाद गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय ने गुरुद्वारा सिंह सभा सफदरजंग एंक्लेव के अध्यक्ष महिंदर सिंह को नामित सदस्य घोषित किया है। अन्य चार नामों का सत्यापन नहीं हो सका था। सभी मृत बताए गए थे। अब दूसरे सदस्य का भी चयन हो गया है। जानकारों का कहना है कि 20 जनवरी डीएसजीएमसी के नए अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का चुनाव हो जाना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।