Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire News: गोकलपुरी में आग लगने से 7 लोगों की मौत, कार पर चढ़कर केजरीवाल ने लिया हालात का जायजा

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 02:18 PM (IST)

    दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गियों में आग लगने के कारण सात लोगों की जान चली गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक सातों शव बरामद कर लिए गए हैं।

    Hero Image
    Delhi Fire News:गोकलपुरी में आग लगने से 7 लोगों की मौत, कार पर चढ़कर केजरीवाल ने लिया हालात का जायजा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सात लोगों की जलकर मौत हो गई, सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस को सात शव बरामद हुए, सभी शव बुरी तरह से जले हुए मिले हैं। अब चार लोगों की पहचान हुई है, इनके नाम हैं- रेशमा, प्रियंका, रंजीत और बबलू। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर में हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने मदद पूरा आश्वासन दिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी कार पर चढ़कर हालात का जायजा लिया, क्योंकि राख और गंदगी के चलते आगे जा पाने की स्थिति नहीं बन पा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब एक बजे गोकलपुर गांव स्थित मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के वक्त लोग अपनी झुग्गियों में सो रहे थे, देखते ही देखते एक के बाद एक झुग्गियों में आग फैलती चली गई। अफरा तफरी मच गई, जैसे तैसे लोग झुग्गियों से बाहर भागे, कुछ लोग आग में फंस गए। पुलिस और दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    झुग्गियों के पास कबाड़ जमा था, जिस कारण आग को काबू करने में समय लगा। आग बुझने पर पुलिस को अगल अलग जली हुई झुग्गियों में से सात शव बरामद हुए। किसी की पहचान नहीं हो पाई, पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झुग्गियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर शवों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया आग के कारण करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। आग का कारण सभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    गीतिका शर्मा (जिलाधिकारी, उत्तर पूर्वी दिल्ली) का कहना है कि करीब 33 झुग्गियां जली हैं, 150 लोग पर प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने पीड़ितो के लिए अस्थायी शिविर बनाया है, साथ ही निगम के समुदाय भवन में उनके रुकने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को भोजन दिया जा रहा है। 

    इन्होंने गंवाई जान

    • रेशमा

    • रंजीत

    • प्रियंका

    • बबलू

    हाइलाइट्स

    पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे।

    जिन झुग्गियों में आग लगी है, वह अमरपाल नाम के व्यक्ति की जमीन पर बनी हुईं हैं।

    झुग्गियों में रहने वाले लोगों से अमरपाल एक हज़ार से लेकर 1300 रुपये किराया लेता था।

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे