दिल्ली-NCR में आज फिर पकड़े गए सात अवैध बांग्लादेशी, गृह मंत्री अमित शाह का क्या है आदेश?
हिरासत में लिए गए लोगों में दिलावर खान (48) ब्यूटी बेगम (39) रफीकुल (43) तौहीद (20) मोहम्मद अजहर (28) जाकिर मलिक (40) और एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शामिल हैं जो कथित तौर पर नदी के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा वे दिल्ली और गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे।

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से एक नाबालिग समेत सात अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को हिरासत में लिया है और उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
15 वर्षीय नाबालिग लड़की शामिल
हिरासत में लिए गए लोगों में दिलावर खान (48), ब्यूटी बेगम (39), रफीकुल (43), तौहीद (20), मोहम्मद अजहर (28), जाकिर मलिक (40) और एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शामिल हैं, जो कथित तौर पर नदी के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, "वे दिल्ली और गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की सहायता से निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई है।"
पूछताछ में हुआ खुलासा
16 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कृष्णा नगर इलाके से दिलावर खान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने पश्चिम बंगाल का निवासी होने का दावा किया, लेकिन लगातार पूछताछ और सत्यापन से पता चला कि वह बांग्लादेश के खुलना जिले का एक बांग्लादेशी नागरिक है।
दिल्ली के इन इलाकों से धराए
इसके बाद, पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे छह और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी और शालीमार गार्डन में छापेमारी की गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
इसके बाद तेज हुआ अभियान
अवैध प्रवासियों के खिलाफ चल रहा अभियान पिछले दिसंबर में शुरू किया गया था। फरवरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिए।
रविवार को दबोचा गया एक बांग्लादेशी
उल्लेखनीय है कि आरके पुरम थाना पुलिस की टीम ने इलाके में कबाड़ खरीदने के लिए घूम रहे एक अवैध बांग्लादेशी को पकड़ा है। आरोपी ने 2022 में बेनापोल-पेट्रापोल बॉर्डर के जरिए घुसपैठ की थी। वह कोलकाता से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचा था।
पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस आरोपी को एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के जरिए वापस बांग्लादेश भेज रही है।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 13 मार्च को आरके पुरम थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति बाजार से स्क्रैप खरीदने के लिए घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।