Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जारी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई, विदेशी सेल ने पांच किन्नर समेत आठ प्रवासियों को पकड़ा

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:07 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से सात बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें पांच किन्नर शामिल हैं। इनमें से एक किन्नर को पहले भी निर्वासित किया गया था। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए करते थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    Hero Image
    उत्तर-पश्चिमी जिला विदेशी सेल ने पांच किन्नर समेत आठ बांग्लादेशी घुसपेठिए पकड़े।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिला विदेशी सेल की ओर से हाल में अशोक विहार से पकड़े गए 18 बांग्लादेशी घुसपेठिए के बाद अब फिर से सात बांग्लादेशी को शालीमार बाग से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांच किन्नर भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक किन्नर को दिल्ली पुलिस ने मई माह में निर्वासित किया था। वह फिर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर दिल्ली आ गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो मोबाइल फोन में इंस्टाल आइएमओ एप से बांग्लादेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बात करता था।

    30 जून को शालीमार बाग इलाके में विशेष अभियान चलाया

    उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि जिले के विदेशी सेल ने 30 जून को शालीमार बाग इलाके में विशेष अभियान चलाया। टीम ने मुख्य मार्गों, आंतरिक गलियों, आवासीय क्षेत्रों और ट्रैफिक चौराहों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हुए पांच किन्नर मिले।

    पूछताछ में उनकी भारतीय नागरिकता संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें विस्तृत पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पकड़ा गया एक किन्नर सुहान खान को पुलिस ने 15 मई 2025 को भारत से निर्वासित किया था।

    दोनों बांग्लादेश के रहने वाले पाए गए

    उसने बताया कि वह दोबारा सीमा पार कर दिल्ली पहुंच गया। वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान एक महिला समेत दो लोगों को पकड़ा। जांच में दोनों बांग्लादेश के रहने वाले पाए गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को विदेशी पंजीकरण कार्यालय में पेश किया, जहां से सभी को निर्वासित करने का आदेश जारी किया गया।

    पुलिस ने सभी को हिरासत केंद्र में भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन घुसपैठिए के खिलाफ दिल्ली पुलिस का लगातार अभियान जारी है। आशंका है कि क्षेत्र में और भी बांग्लादेशी छिपे हो सकते हैं। इसके लिए पुलिस लगातार सर्च आपरेशन चला रही है।