Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा से कूरियर के जरिये दिल्ली-NCR में करते थे ड्रग्स की सप्लाई, एक नाईजीरियाई और दो महिला समेत 7 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 02:47 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अवैध कारोबार से लाखों रुपये कमाए हैं और उनके अलग-अलग बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा हैं। आगे की छापेमारी ओडिशा में की गई जहां से कूरियर दिल्ली भेजे जा रहे थे। आरोपियों के पास से कुल 52 किलो गांजा बरामद किया गया।

    Hero Image
    ड्रग्स की सप्लाई में शामिल आरोपित दबोचे गए। फाइल फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले की विभन्न पुलिस टीमों ने एक महीने तक नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ड्रग्स के विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक नाइजीरियाई नागरिक और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इनके कब्जे से 62 किलोग्राम गांजा, 57.16 ग्राम एम्फेटामाइन और 285 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अंधा मुगल गुलाबी बाग निवासी विकास कुमार, मंजय कुमार, वजीरपुर निवासी कुशिंद्र कुमार, फतेहपुर बेरी निवासी राजकुमार, नाईजीरियाई चुकु अंबेका, सिविल लाइंस निवासी किरण उर्फ बोनी, अंधा मुगल प्रताप नगर निवासी संगीता ए चांगू पुत्री मुकेश निवासी के रूप में हुई है।

    ISBT के पास होनी थी गांजे की सप्लाई

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत व उनकी टीम को 3 मार्च को आइएसबीटी के पास गांजा आपूर्ति की सूचना मिली थी। टीम ने सिविल लाइंस इलाके में एक घर पर छापेमारी करते हुए तीन तस्करों विकास, मंजय और कुशिंद्र को दो किलो गांजा के साथ पकड़ा। इसके बाद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

    आगे की जांच से अंधा मुगल स्थित विकास और मंजय के किराए के कमरे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ से पता चला कि उन्हें एक कूरियर सर्विस से डिलिवरी मिल रही थी। कुछ पार्सल अभी भी आ रहे थे।

    ऑफिस से 37 किलोग्राम गांजा बरामद

    एक आरोपित के मोबाइल नंबर पर डिलीवरी होनी थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कूरियर सर्विस के ऑफिस से 37 किलोग्राम गांजा से भरे 2 बक्से बरामद किए गए। आरोपित कुशिन्द्र पर पहले से पटियाला में एक मामला दर्ज है।

    इसी कड़ी में 27 मार्च को स्पेशल स्टाफ को फिर से आइएसबीटी के पास गांजा सप्लाई की सूचना मिली। टीम ने जाल बिछाते हुए फतेहपुर बेरी निवासी राजकुमार को 10 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी ड्रग्स आपूर्ति में यूपी और दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है।

    एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज जगबीर और उनकी टीम ने 4 मार्च 5 को अरुणा नगर, मजनू का टीला में छापेमारी के दौरान किरण उर्फ बोनी नामक ड्रग आपूर्तिकर्ता को 121.61 ग्राम हेरोइन और अवैध काम से अर्जित 2.30 लाख नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

    संगीता को 164.05 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया

    आरोपित किरण पहले भी एनडीपीएस मामले में वांछित रही है। इसी तरह चौथा ऑपरेशन 25 और 26 मार्च की रात को तिमारपुर में हुआ। जहां अफ्रीकी मूल के एक विदेशी नागरिक को पकड़ा जो कि मुखर्जी नगर इलाके में छात्रों को ड्रग्स आपूर्ति करता था। इसके आधार पर तारा चौक, धीरपुर के पास जाल बिछाते हुए चुकु अंबेका नाइजीरिया निवासी को पकड़ा गया। इसके पास से स्कूटी बरामद की। इसके अलावा 57.16 ग्राम एम्फैटेमिन बरामद की गई।

    एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड इंस्पेक्टर ईश्वर व उनकी टीम को भी अंधा मुगल इलाके में ड्रग्स की आपूर्ति की जानकारी मिलने पर छापेमारी करते हुए संगीता नामक महिला को 164.05 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि संगीता आदतन अपराधी थी और पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो और एक्साइज एक्ट के तहत चार मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है।