Delhi Crime: घरेलू सहायक की हत्या कर फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक में डाला शव, सुरक्षाकर्मी से हुआ था झगड़ा; जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में शनिवार देर रात सुरक्षाकर्मी और वहां काम करने वाले एक नौकर के बीच हुए झगड़े के बाद सुरक्षाकर्मी ने नौकर की हत्या कर उसके शव को फार्म हाउस में बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में शनिवार देर रात सुरक्षाकर्मी और वहां काम करने वाले एक नौकर के बीच हुए झगड़े के बाद सुरक्षाकर्मी ने नौकर की हत्या कर उसके शव को फार्म हाउस में बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार महरौली थाना अंतर्गत छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में शनिवार देर रात वहां कार्यरत सुरक्षाकर्मी और घरेलू सहायक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
मालिक मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं
फार्म हाउस मालिक मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और कभी कभार ही यहां आते हैं। शनिवार को भी यहां सिर्फ घरेलू नौकर और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शाम को दोनों के बीच काफी कहासुनी और गाली गलौच हुआ।
इस दौरान झगड़े में सुरक्षाकर्मी ने घरेलू सहायक की हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया। इसकी खबर पुलिस को मिली तो देर रात महरौली थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मामले की जांच की जा रही है
खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस शव को सेप्टिक टैंक से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवाने में जुटी थी। पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकित चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।