Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी मामले में नौकर गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 07:36 AM (IST)

    साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक कारोबारी के घर से एक करोड़ रुपये का सामान चोरी हो गया था। इस मामले में दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने घरेलू सहायक सुमित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। आरोपी ने पेचकस से डिजिटल लॉकर तोड़कर वारदात को दिया था।

    Hero Image
    न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चोरी मामले में पुलिस को सफलता मिली। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कारोबारी के घर से एक करोड़ रुपये का सामान चुराने के मामले में दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने आठ मार्च को आरोपित को उस समय पकड़ा, जब वह अंबेडकर नगर स्थित पीपल चौक से भागने की फिराक में था। आरोपित सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने एक करोड़ रुपए का सामान, ज्वैलरी और 13,500 रुपए नगदी बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि चार फरवरी को पीड़ित अमीर गुप्ता ने अपने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट स्थित घर पर चोरी होने की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ 26 फरवरी से तीन मार्च के बीच शहर से बाहर थे।

    कैसे तोड़ा था डिजिटल लॉकर?

    इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से घड़ियां, आभूषण और नकदी समेत कीमती सामान चुरा लिया। शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। टीम ने शिकायतकर्ता के घर पर काम करने वाले 22 कर्मचारियों से पूछताछ की।

    सभी कर्मचारियों के सीडीआर और मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपितों ने डिजिटल लॉकर तोड़ने के लिए पेचकस का इस्तेमाल किया था।

    तकनीकी और मैनुअल जांच में शक घरेलू सहायक सुमित पर गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

    वारदात की फिराक में घूम रहे तीन चोर गिरफ्तार

    उधर, एक अन्य मामले में दक्षिणी दिल्ली की वसंत कुंज थाने की टीम ने चोरी की फिराक में घूर रहे तीन शातिर चोरों को दबोचा है। तलाशी में उनके पास से एक देसी पिस्तौल के साथ-साथ दो कारतूस, दो चाकू, ताले तोड़ने के औजार, दो वाकी-टाकी सेट बरामद की।

    आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई चांदी और सोने के आभूषण, छह कीमती घड़ियां और परफ्यूम भी बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान मंगलू उर्फ राहुल व अलाउद्दीन दोनों निवासी विश्वनाथपुरी, भलस्वा डेयरी और नरेश मंडल निवासी सोनिया विहार के रूप में हुई है।

    बरामद सामान और अपराध में प्रयुक्त कार को जब्त करते हुए टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपित मंगलू पर डकैती, सेंधमारी और चोरी के 42 मामले, नरेश मंडल आठ और अलाउद्दीन पर 32 मामले दर्ज हैं।