कॉलेज छात्राओं से करवाई मॉडल्स की बॉडी मसाज, इंस्टीट्यूट पर लगा गंभीर आरोप
एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि इंस्टीट्यूट प्रबंधन लगातार उन लोगों से लेबर वर्क करा रहा है।
नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली से सटे नोएडा में अजब मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर 4 स्थित एक निजी मैनजमेंट इंस्टीट्यूट में बीबीए की पढ़ाई करने वाली दो छात्राओं ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने उन्हें गुड़गांव में आयोजित एक फैशन शो में भेजा और वहां उनसे मॉडलों की बॉडी मसाज करवाई। इतना ही नहीं छात्राओं ने कहा कि उनसे मॉडलों के जूते तक पहनवाए गए।
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसका विरोध किया तो इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज से ही निकाल दिया, जिससे उनका एक वर्ष बर्बाद हो रहा है। शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ेंः मुर्दा लड़कियों से भी ये सनकी करता था रेप, 9वीं बार मिली फांसी की सजा
साउथ दिल्ली निवासी दो छात्रओं ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर सेक्टर 4 स्थित एक मैनजमेंट इंटीट्यूट में बीबीए (इवेंट मैनजमेंट) में जुलाई में दाखिला लिया था। दोनों ने करीब एक-एक लाख रुपये प्रबंधन को फीस दी।
एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि इंस्टीट्यूट प्रबंधन लगातार उन लोगों से लेबर वर्क करा रहा है। तीन नवंबर को इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने गुड़गांव के एक होटल में आयोजित फैशन शो में भेजा था। वहां उन दोनों से मॉडलों के कपड़े बदलवाए गए और जूते तक पहनवाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।