Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली एनसीआर में नामी ब्रांडो के नाम पर नकली लुब्रिकेटिंग इंजन आयल बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 08:01 PM (IST)

    fake lubricating engine oil क्राइम ब्रांच आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित किन-किन जगहों पर नकली इंजन आयल की आपूर्ति करते थे ताकि नकली इंजन आयल खरीदकर उसे बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

    Hero Image
    fake lubricating engine oil: क्राइम ब्रांच ने नकली लुब्रिकेटिंग इंजन आयल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। fake lubricating engine oil: दिल्ली-एनसीआर के पेट्रोल पंपों व मोटर मैकेनिकों की दुकानों पर नामी ब्रांडों के नाम पर नकली लुब्रिकेटिंग इंजन आयल भी मिलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खेरा खुर्द दिल्ली में नकली लुब्रिकेटिंग इंजन आयल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से फैक्ट्री मालिक समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच को शक है कि उक्त नकली इंजन आयल की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर के पेट्रोल पंपों व मोटर मैकेनिकों के अलावा खुदरा बाजारों में की जा रही हो। क्राइम ब्रांच आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित किन-किन जगहों पर नकली इंजन आयल की आपूर्ति करते थे ताकि नकली इंजन आयल खरीदकर उसे बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

    डीसीपी राजेश देव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम विवेक कुमार त्यागी, मोनू कुमार (मैनपुरी, यूपी), कमल (मैनपुरी), गौतम (मैनपुरी), राजेश (मैनपुरी), अनिल कुमार (मैनपुरी) , सतेंद्र कुमार (कोहराई, यूपी) है। विवेक त्यागी, मंदिर वाली गली, मेरठ रोड, गाजियाबाद, यूपी का रहने वाला है।

    वह फैक्ट्री का मालिक है। फैक्ट्री पर छापा मार वहां से एक लीटर की 1200 बोतलें, नामी ब्रांडों के नकली इंजन आयल के 8700 पाउच (40 एमएल), कच्चे इंजन आयल के पांच ड्रम, खाली प्लास्टिक कंटेनर, पाउच, नामी ब्रांडों के नकली स्टिकर, सीलिंग मशीन और पैकिंग सामग्री बरामद किए गए हैं।

    दिल्ली-एनसीआर में खुले खुदरा बाजार में नकली लुब्रिकेटिंग इंजन आयल की बिक्री की हालिया घटनाओं के मद्देनजर एसीपी सुशील कुमार व इंस्पेक्टर अमित प्रकाश के नेतृत्व में सिपाही अनुज की टीम बनाई गई। पुलिस टीम को खेरा खुर्द गांव में ऐसी ही एक इकाई के होने के बारे में सूचना मिली।

    उक्त सूचना को विकसित किया गया। दो अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई राम कुमार, नरेश कुमार, मनोज कुमार, राम चरण, एएसआई रोहित कुमार, तालीम, योगेंद्र कुमार, परवीन, हवलदार गुरुविंदर, सोमेश, तेज प्रताप की टीम ने खेड़ा खुर्द में अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर वहां से विवेक त्यागी समेत सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। विवेक त्यागी के अलावा अन्य छह फैक्ट्री में मजदूर थे।

    परिसर से नकली इंजन आयल की बोतलें, स्टिकर, कार्टन, लेबल स्ट्रिप्स सहित पैकिंग सामग्री और इंजन आयल युक्त ड्रम बरामद किया गया। बरामद आयल व अन्य सामान की कीमत 14 लाख होने का दावा किया गया है। इनके खिलाफ कोई अन्य केस नहीं है।

    विवेक कुमार त्यागी मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला है ।वह दोनों पैरों से विकलांग है। वह पहले तेल कंपनी में एकाउंटेंट के रूप में काम कर चुका है। वहीं से उसने नकली आयल के व्यापार के बारे में सीखकर अपना काम शुरू कर दिया था।

    वह अपने एक जानकार मुंडका के रहने वाले उमेश जैन से कच्चा तेल खरीदता था और संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले पप्पू से बोतल, स्टिकर, कार्टन, लेबल स्ट्रिप्स सहित पैकिंग के लिए अन्य सामग्री खरीदता था। अन्य छह आरोपित मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अपनी आजीविका के लिए वे कई साल पहले दिल्ली आए थे। उसी दौरान उनकी विवेक कुमार त्यागी से मुलाकात हुई। उसने सभी को अपनी फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम पर रख लिया।