दिल्ली के दिल में कनाट प्लेस में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र, जानें खासियत
इसके लिए सेंट्रल पार्क में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अलग प्रयोग किया है। प्रयोग के तौर पर यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इसमें तीन दिल बनाए गए हैं जिन्हें पौधों और फूलों के माध्यम से लाल रंग दिया गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस को कैमरे में कैद करने के लिए लोकेशन ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सेंट्रल पार्क में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अलग प्रयोग किया है। प्रयोग के तौर पर यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इसमें तीन दिल बनाए गए हैं, जिन्हें पौधों और फूलों के माध्यम से लाल रंग दिया गया है। यह सेल्फी प्वाइंट यहां आने वाले पर्यटकों खासकर युवा और युवतियों के लिए सेल्फी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
सेंट्रल पार्क में आने वाले लोग इन दिलों के साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं। युवा लोग सेल्फी प्वाइंट देखकर काफी उत्साहित नजर आए। घूमने आए लोग सेल्फी प्वाइंट को अपने फोन में कैद करते नजर आए। एनडीएमसी के उद्यान विभाग के निदेशक एस चिल्लैया ने कहा कि कोरोना काल में घरों में कैद हुए लोग अब घरों से बाहर घूमने निकल रहे हैं। लोग उन कठिन दिनों की याद भूलने की कोशिश में अपने पसंदीदा स्थलों का रुख कर रहे है। दिल्ली और देशभर से आने वाले लोगों के लिए कनाट प्लेस भी ऐसे ही स्थलों में शुमार है।
चूंकि कनाट प्लेस को दिल्ली का दिल भी कहा जाता है इसे देखते हुए यहां पर दिल की तीन आकृति बनाई है। उन्होंने कहा कि यह सेल्फी प्वाइंट लोगों को इतना पसंद आएगा, हमें भी इसकी उम्मीद नहीं थी। अब यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। पार्क में लगे गगनचुंबी तिरंगे के साथ-साथ लोग इस सेल्फी प्वाइंट पर भी फोटो खींच रहे हैं। चिल्लैया ने कहा कि पर्यटक अच्छी यादें लेकर जाए, इसके लिए ऐसे प्रयोग किए जा रहे है। ऐसे प्रयोग अन्य स्थलों पर भी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि कनाट प्लेस के इस सेंट्रल पार्क में देश का तिरंगा शान से लहरा रहा है। यह 60 फुट चौड़ा, 90 फुट लंबा और 207 फुट ऊंचे पोल पर लगा हुआ है, जो लोगों का भारतीय होने पर गर्व महसूस करवा रहा है। अब तिरंगा और सेल्फी प्वाइंट दोनों मिलकर लोगों को लुभा रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
लुभा रहे यहां बनाए गए तीन दिल, पौधों और फूलों के माध्यम से दिया गया है लाल रंग, युवा ले रहे सेल्फी का आनंद
इस सेल्फी प्वाइंट को देखकर अच्छा लग रहा है। ऐसा मैंने पहली बार देखा। ये सेल्फी प्वाइंट और भी जगह बनने चाहिए। इससे लोगों में खुशी आती है।
-नीरज, हरियाणा निवासी
कोरोना के बाद पहली बार कनाट प्लेस आया हूं। इन दिलों को देखकर मन खुश हो गया। यह इस शानदार पल को सेल्फी में कैद करना चाहता हूं।
-सत्यम, गोल मार्केट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।