मनीष सिसोदिया से मिलीं पत्नी सीमा सिसोदिया, आप नेता के एक साल तक जेल में रहने पर लिखा भावुक पोस्ट
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को तिहाड़ जेल में एक साल हो गया है। पूर्व डिप्टी सीएम क ...और पढ़ें

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को तिहाड़ जेल में एक साल हो गया है। पूर्व डिप्टी सीएम की पत्नी सीमा सिसोदिया ने सिसोदिया को समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को धन्यवाद दिया है। वो दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) घोटाला मामले में जेल में हैं।
सोशल साइट एक्स पर सीमा सिसोदिया ने सोमवार को लिखा, आज मनीष सिसोदिया कस्टडी पैरोल पर मुझसे मिलने आए, ठीक एक साल पहले इसी दिन उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस एक साल में हमें और हमारे परिवार को समर्थन, सम्मान, स्नेह, प्यार और प्रोत्साहन देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
पोस्ट में कहा, "मुझे ईश्वर पर पूरा भरोसा है, केवल सत्य की जीत होगी।"
एक वर्ष पहले 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, एक महीने बाद उन्हें इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया था।
क्या बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि छोटे भाई मनीष सिसोदिया को याद करना चाहूंगा। आज ही के दिन एक साल पहले उन्हें एक झूठे केस में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन हम दुख नहीं मनाएंगे, हमें उन पर गर्व है। सभी खड़े होकर उन्हें सेल्यूट करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।