Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: राम भरोसे दिल्ली में साकेत कोर्ट की सुरक्षा, एक साल में हो चुकी हैं कई घटनाएं

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 09:07 PM (IST)

    साकेत कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर रखी है और कोर्ट के अंदर पुलिस चौकी भी बनी हुई है। जगह-जगह पुलिस भी तैनात है लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आती है। पुलिस की ड्यूटी की पोल होने वाली वारदात खोल देती है। सोमवार को भी पुलिस के सामने जमकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

    Hero Image
    राम भरोसे दिल्ली के साकेत कोर्ट की सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। साकेत कोर्ट की सुरक्षा इस समय राम भरोसे चल रही है और यहां पुलिस वारदातों के बाद भी सतर्क तक नजर नहीं आ रही है। एक साल के अंदर कई घटना हो चुकी है। कोर्ट के अंदर महिला को गोली मारने से लेकर पेशी पर आने वाले बंदी का गला रेतने तक की वारदात होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के सामने जमकर मारपीट

    यहां बंदियों व गवाहों को अपनी जान का खतरा बना हुआ है। साकेत कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर रखी है और कोर्ट के अंदर पुलिस चौकी भी बनी हुई है। जगह-जगह पुलिस भी तैनात है, लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आती है। यहां पुलिस की ड्यूटी की पोल होने वाली वारदात खोल देती है। सोमवार को भी पुलिस के सामने जमकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

    महिला पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग

    इससे पहले कोर्ट में आने वाली महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। सवा माह पहले कोर्ट की हवालात में बंद एक बंदी का दो बंदियों ने मिलकर गला रेत दिया था और पुलिस को इसका पता तक नहीं चला था। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कई दिन तक जिंदगी व मौत के बीच लड़ता नजर आया था। अभी एक माह पहले भी कोर्ट के अंदर गवाह पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गया था।

    लगातार कोर्ट के अंदर हो रही वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है और कोर्ट के अंदर जाने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग करने के बाद अंदर जाने दिया जाता है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाती है। घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है।

    कोर्ट के अंदर हुई वारदात

    • 21 अप्रैल 2023 को महिला राधा को गोली मारी गई थी
    • 04 मार्च 2024 में पेशी पर आए बंदी जय प्रकाश का दो बंदियों ने रेत दिया था गला
    • 13 मार्च 2024 को गवाही देने जा रहे देशबंधु पर हुआ था जानलेवा हमला
    • 15 अप्रैल 2024 को पेशी पर आए दो पक्षों में मारपीट, एक घायल