मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की निकल पड़ी चीख, सामने पड़ी थी कन्हैया की लाश Hapur News
बदमाश गोदाम में खड़े मिनी ट्रक गार्ड रूम से इनवर्टर और बैटरी समेत अन्य सामान लूटकर ले गए। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को ...और पढ़ें

हापुड़, जेएनएन। नगर कोतवाली क्षेत्र के सबली गांव के जंगल स्थित गैस एजेंसी के गोदाम पर तैनात गार्ड की रविवार देर रात गला घोटकर हत्या कर दी। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को उसकी लाश मिली। बदमाश गोदाम में खड़े मिनी ट्रक, गार्ड रूम से इनवर्टर और बैटरी समेत अन्य सामान लूटकर ले गए। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रेलवे रोड निवासी व्यापारी के पास भारत गैस की एजेंसी है। उन्होंने सबली गांव के जंगल में गैस एजेंसी का गाेदाम बना रखा है। गोदाम पर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी कन्हैया पुत्र मवासी बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करते थे। कन्हैया रविवार रात करीब 10 बजे गोदाम पर सोने के लिए आए थे।
सोमवार सुबह एक युवक मॉर्निंग वॉक करते हुए गोदाम के निकट पहुंचा तो उसने गोदाम का बड़ा गेट खुला देखा। उसने अंदर घुसकर देखा तो चारपाई पर कन्हैया लाल पड़े थे। उनका शरीर सफेद रंग की चादर से ढका हुअा था। उसने कपड़ा उठाया तो उसकी चीख निकल गई। गले पर अजीब से निशान बने हुए थे। उसने फौरन ही परिजन और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान, देहात थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर पहुंच गए।
परिजन के मुताबिक बदमाश परिचित थे। उन्होंने दरवाजा खुलवाया। पहचान न हो इसके लिए बदमाशों ने कन्हैया की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद मिनी ट्रक और गार्ड रूम में रखे इनवर्टर, बैटरी, पंखा समेत अन्य सामान लूटकर ले गए। शुरुआत में परिजन ने शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया। उन्होंने मुआवजे की मांग की। काफी समझाने के बाद परिजन ने शव पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया।
कन्हैया की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने पीछे बुजुर्ग मां शांति देवी, पत्नी किरनवती, पांच बेटी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पुत्र राहुल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।