Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की तर्ज पर ओखला में बनेगा दूसरा यूपी सदन, सीएम योगी की सहमति का इंतजार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jun 2018 10:48 AM (IST)

    अफसरों व मंत्रियों के लिए दिल्ली आने पर उन्हें ठहरने के लिए प्रदेश सरकार की दूसरा यूपी सदन बनाने की योजना है।

    दिल्ली की तर्ज पर ओखला में बनेगा दूसरा यूपी सदन, सीएम योगी की सहमति का इंतजार

    नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली की तर्ज पर ओखला में दूसरा यूपी सदन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओखला स्थित उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंच कर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन सहित गौतमबुद्धनगर के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र बताते है कि उत्तर प्रदेश के तमाम मंत्री व अधिकारियों को प्रतिदिन किसी न किसी कार्य या बैठक में शामिल होने दिल्ली आना-जाना पड़ता है। ऐसे में यहां पर उनके ठहरने के लिए सिर्फ यूपी सदन या भवन है, जो ज्यादातर भरे रहते हैं। अफसरों व मंत्रियों के लिए दिल्ली आने पर उन्हें ठहरने के लिए प्रदेश सरकार की दूसरा यूपी सदन बनाने की योजना है।

    मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गई है, कि ओखला बैराज के पास स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास खाली जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन पर दूसरा यूपी सदन बनाया जा सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक के बाद ओखला स्थित उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गेस्ट हाउस सहित उस जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां दूसरा यूपी सदन बनाया जा सकता है।