Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU स्नातक प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, 16 तारीख को जारी होगी पहली सूची; एक क्लिक में पढ़ें बाकी अपडेट

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:01 AM (IST)

    NTA की तरफ से CUET के परिणाम की घोषणा के बाद से बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरु कर दी। सात अगस्त तक छात्र कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकताएं भर सकेंगे। बता दें कि प्रवेश की पहली सूची 16 अगस्त को जारी होगी। दूसरे चरण की जानकारी देने के लिए आज वेबिनार भी आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    DU Admission 2024: प्रवेश के लिए कॉलेज में मौजूद छात्राएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी के परिणाम की घोषणा के बाद (CUET exam results) बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। छात्र सात अगस्त तक कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) पोर्टल के जरिये कॉलेज और कोर्स के संयोजन भर सकते हैं। प्रवेश की पहली सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू  (DU) का कहना है कि जिन छात्रों ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था, उन्हें प्रवेश की योग्यता को पूरा करने और पसंदीदा कोर्स और कॉलेज संयोजन चुनने के लिए अपने डैशबोर्ड पर लाग इन करना होगा। जिन छात्रों ने अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे भी पंजीकरण करा सकेंगे।

    डीयू (Delhi University) की ओर से पहले चरण को खत्म नहीं किया गया है। डीयू ने दोनों चरणों को छात्रों के लिए सात अगस्त शाम 04:59 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद इनमें पंजीकरण नहीं कराया जा सकेगा और पहली सूची जारी होने तक छात्र कालेज और कोर्स के संयोजन नहीं भर पाएंगे।

    छात्र द्वारा भरकर सब्मिट की गईं प्राथमिकताएं शुक्रवार नौ अगस्त को शाम पांच बजे ऑटो-लॉक हो जाएंगी। 11 अगस्त को सिम्युलेटेड रैंक जारी की जाएगी। इसके आधार पर 12 अगस्त तक छात्र अपने संयोजनों में बदलाव कर सकेंगे। इसके बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

    पहले चरण की प्रक्रिया पूरी करने वाले छात्रों के लिए चार अगस्त रात 12 बजे तक के लिए करेक्शन विंडो खोली गई है। छात्र गलती में सुधार कर सकते हैं। डीयू ने कहा है कि दूसरे चरण में छात्रों को 12वीं कक्षा में उनके द्वारा पढ़े गए विषयों को उन विषयों से जोड़ना होगा, जिनमें उन्होंने सीयूईटी 2024 दी थी।

    कॉलेज और कोर्स के संयोजनों में केवल उन्हीं सीयूईटी पेपरों को डीयू प्रवेश के लिए मान्य करेगा, जिनमें छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। विषयों की समानता से संबंधित विवरण के लिए छात्रों को डीयू का इन्फार्मेशन बुलेटिन देखने की सलाह दी गई है।

    कॉलेज और कोर्स के सही संयोजन भरने की जिम्मेदारी छात्र की होगी। डीयू ने कहा है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। बता दें की डीयू ने 28 मई को पहले चरण की शुरुआत की थी। डीयू ने 69 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर कुल 79 कार्यक्रमों में दाखिले की घोषणा की है। इन कालेजों में बीए प्रोग्राम में 183 विषयों के संयोजन उपलब्ध हैं।

    दूसरे चरण की जानकारी देने के लिए वेबिनार आज

    डीयू की प्रवेश शाखा छात्रों को प्रवेश की प्रक्रिया में मदद करने के लिए वेबिनार की श्रृंखला भी आयोजित करेगी। प्राथमिकताएं दाखिल करने की प्रक्रिया को समझाने के लिए, सीयूईटी पेपरों के साथ 12वीं कक्षा के विषयों की मैपिंग से संबंधित पहलुओं और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इसमें चर्चा की जाएगी।

    इसका सीधा प्रसार शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल Univofdelhi पर किया जाएगा। प्रवेश शाखा ने भावी छात्रों को उनके प्रश्नों को हल करने में मदद करने के लिए हेल्पडेस्क चैट-बाट और ईमेल सुविधा स्थापित की है।

    विभिन्न कॉलेजों में हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं। इसका विवरण विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट http://admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है। छात्रों को इंफार्मेशन बुलेटिन देखने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://admission.uod.ac.in पर नियमित अपडेट लेने को कहा गया है।

    ऐसा होगा दूसरे चरण के प्रवेश का शेड्यूल

    -एक अगस्त से सात अगस्त 4.59 बजे तक छात्र कोर्स और कालेज की प्राथमिकताएं भर सकेंगे। इस दौरान पहले चरण के लिए पंजीकरण कराए जा सकेंगे।

    -9 अगस्त शाम पांच बजे सीएसएएस पोर्टल पर छात्रों की भरी हुईं प्राथमिकताएं ऑटो लॉक हो जाएंगी।

    -11 अगस्त शाम पांच बजे सिम्युलेटेड रैंक जारी की जाएगी।

    -11 अगस्त शाम पांच बजे से 12 अगस्त रात 11.59 तक छात्र सिम्युलेटेड रैंक के आधार पर कालेज और कोर्स की भरी अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव कर सकेंगे।

    -16 अगस्त शाम पांच बजे सीट आवंटन की पहली सूची जारी की जाएगी।

    -16 अगस्त शाम पांच बजे से 18 अगस्त शाम 4.59 मिनट तक छात्र ऑफर किए गए आवंटन को स्वीकार कर सकेंगे।

    -16 अगस्त शाम पांच बजे से 18 अगस्त शाम 4.59 तक कॉलेज छात्रों के प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित कर स्वीकृत करेंगे।

    -21 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश पक्का कर सकेंगे।

    -22 अगस्त शाम पांच बजे खाली बची सीटों की सूची डैशबोर्ड पर जारी की जाएगी।

    -22 अगस्त शाम पांच बजे से 23 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र कॉलेज और कोर्स की अपनी प्राथमिकताओं को पुन: व्यवस्थित कर सकेंगे।

    -25 अगस्त शाम पांच बजे सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी की जाएगी।

    -25 अगस्त शाम पांच बजे से 27 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र सीट आवंटन स्वीकार कर सकंगे।

    -25 अगस्त शाम पांच बजे से 29 अगस्त शाम 4.59 तक कॉलेज छात्रों के आवेदन सत्यापित और स्वीकार करेंगे।

    -30 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सीट पक्की कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Incident: जान गंवाने वाले छात्रों की याद में बनेगी लाइब्रेरी, 3 करोड़ दान करेंगे AAP सांसद