The Kerala Story: जेएनयू में हुई द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग, एसएफआई ने जताया विरोध; फूंका पुतला
The Kerala Story जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस स्थित कनवेंशन सेंटर में मंगलवार को विवेकानंद विचार मंच की ओर छात्रों को द केरला स्टोरी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित हुए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस स्थित कनवेंशन सेंटर में मंगलवार को विवेकानंद विचार मंच की ओर छात्रों को 'द केरला स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग में हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित थे। केरल के 'लव जिहाद' और 'मतांतरण' विषय पर आधारित ये फिल्म पांच मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
वहीं, फिल्म की स्क्रीनिंग का स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। उन्होंने पुतला जलाकर एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) का विरोध किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि एसएफआइ-जेएनयू इकाई इस फिल्म की स्क्रीनिंग की निंदा और मुखर विरोध करता है। फिल्म में अदा शर्मा की मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।