दिल्ली के जाफराबाद में पिस्तौल तानकर युवक से लूटी स्कूटी, डिग्गी में रखे थे रुपये
पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने दोस्त सोहैल से मिलने कश्मीरी बिल्डिंग के पास जा रहा था। वहां पहुंचते ही गली में रहने वाले आमिर व दानिश ने उन्हें घेर लिया और सिर पर पिस्तौल तान दी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में दो बदमाशों ने बृहस्पतिवार को एक युवक के सिर पर पिस्तौल तानकर स्कूटी लूट ली। स्कूटी सहित डिग्गी में रखा मोबाइल फोन व 45 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए।
विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी। पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ परिवार के साथ न्यू सीलमपुर इलाके में रहते हैं। वह गाजीपुर मुर्गा मंडी में काम करते हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
घेर कर सिर पर तान दी पिस्तौल
पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने दोस्त सोहैल से मिलने कश्मीरी बिल्डिंग के पास जा रहा था। वहां पहुंचते ही गली में रहने वाले आमिर व दानिश ने उन्हें घेर लिया और सिर पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उनसे स्कूटी लूट ली।
स्कूटी की डिग्गी में उनका मोबाइल फोन व 45 हजार रुपये रखे हुए थे। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। उन्होंने घर जाकर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। परिजन आरोपितों के घर पर पहुंचे, लेकिन वह फरार मिले। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।