दिल्ली जल बोर्ड का कारनामा! सीवर लाइन डालकर सड़क को नहीं किया दुरुस्त, स्कूल बस धंसी
पूर्वी दिल्ली में जल बोर्ड की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ। मधुबन पार्क के पास सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को ठीक से नहीं भरा गया था। शुक्रवार को एक स्कूल बस का पहिया वहां धंस गया जिसमें बच्चे सवार थे। क्रेन की मदद से बस को निकाला गया।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पटपड़गंज रोड पर मधुबन पार्क के पास दिल्ली जल बोर्ड की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जल बाेर्ड ने सड़क पर सीवर लाइन डालने के बाद उसे दुरुस्त नहीं किया। केवल मिट्टी भर कर उसे समतल कर दिया।
शुक्रवार दोपहर को एक स्कूल की बस उसके ऊपर से गुजरी को उसके पहिये उसमें धंस गए। उस वक्त बस में बच्चे भी संवार थे। करीब एक घंटे तक बंस गड्ढे में धंसी रही, क्रेन की सहायता से उसे वहां से हटाया गया। आशंका है कि बस के धंस जाने से जल बोर्ड की लाइन को नुकसान हुआ है। जल बोर्ड लाइन चेक कर रहा है।
मिट्टी भरकर समतल करने के बाद यूं ही छोड़ा
दिल्ली जल बोर्ड ने कुछ ही दिनों पहले मधुबन पार्क के पास सड़क खोद कर सीवर लाइन डाली है। ऐसा करने के बाद सड़क का निर्माण होना चाहिए था। लेकिन बोर्ड ने खोदाई की जगह को मिट्टी भर कर समतल करने के बाद यूं ही छोड़ दिया। साहिबाबाद के वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल की बस शुक्रवार दोपहर गणेश नगर से पटपड़गंज रोड होते हुए विकास मार्ग जा रही थी।
बस चालक ने उस हिस्से से बस निकालनी चाही, जहां मिट्टी का भराव का जगह को समतल कर दिया गया था। अचानक बस का पिछला एक पहिया धंस गया। चालक ने बस को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नही हो सका। बस में सवार बच्चों को उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस को बुलाया गया।
लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा की टिप्पणी
इस मामले में लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने कहा की बस चालक को सड़क खोदी हुई दिख रही थी तो उसे वहां बस लेकर जाना नहीं चाहिए था। सड़क इसलिए नहीं बनाई गई थी, क्योंकि सीवर लाइन डालने के बाद देखा जा रहा था, कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई है। सड़क पर जहांं काम पूरा होता जा रहा है, वहां सड़क बनाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।