Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सऊदी में या हबीबी... कहकर मिलेंगे और यहां नफरत करेंगे', PM के सऊदी दौरे और वक्फ पर बहस के बीच ओवैसी की टिप्पणी

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 03:44 PM (IST)

    असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा वह सऊदी में या हबीबी कहकर मिलेंगे और यहां नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने वक्फ अधिनियम में हुए संशोधन ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा बुलाई कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ अधिनियम के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित सम्मेलन में विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि जुटे। यहां असदुद्दीन ओवैसी से लेकर मनोज झा तक पहुंचे।

    सभी ने वक्फ कानून में हुए संशोधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। यहीं पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, वह सऊदी में या हबीबी कहकर मिलेंगे और यहां नफरत फैला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले ओवैसी

    ओवैसी बोले, भाजपा ने 16 पेज का बुकलेट और चार पेज का पंफलेट निकाला है, जिसमें दावा किया है कि 70 प्रतिशत वक्फ की जमीन पर कब्जा है, तो मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि लिमिटेशन एक्ट लगाकर उन्हें मालिक बना रहे हैं?

    वह आगे बोले, 'आप वक्फ को बचाने के लिए नहीं, वक्फ संपत्तियों के कब्जेदारों को मालिक बनाने को यह कानून लाए हैं। भारत के 18 –19 करोड़ मुस्लिमों ने इसका विरोध किया है, यह काला कानून है। आप मुसलमानों से नफरत करते हैं।'

    सऊदी में या हबीबी कह कहकर मिलेंगे और यहां नफरत करेंगे। सऊदी अरब जा रहे हैं तो वह या हबीबी कहकर पूछें कि वहां वक्फ है कि नहीं...? हर मुस्लिम मुल्क में वक्फ का तसव्वुर है और रहेगा।

    ओवैसी आगे बोले, सेक्शन 40 के इस्तेमाल पर झूठ फैलाया है। महिलाओं को लेकर झूठ फैलाया। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार झूठी है। 123 संपत्तियों को लेकर झूठ फैलाया, सच्चर कमेटी ने कहा उसे वक्फ के हवाले किया जाना चाहिए। 14 लाख एकड़ प्रापर्टी में मुश्किल से 10 –12 विवादित मामले का जिक्र करते हैं।