Delhi Dengue: दिल्ली में लार्वा ब्रीडिंग की जांच के लिए घर-घर जाएगी टीम, सात दिन में दर्ज हुए डेंगू के 105 केस
दिल्ली में बीते एक सप्ताह में डेंगू के 105 नए केस सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के सभी नगर निकायों को घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा के ब्रीडिंग की जांच के लिए जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमने अस्पतालों में डेंगू के लिए पांच फीसद बेड रिजर्व कर लिए हैं।
नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में बीते एक सप्ताह में 105 डेंगू के नए केस सामने आए। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के सभी नगर निकायों को घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा के ब्रीडिंग की जांच के लिए जाने को कहा गया है।
कुल मरीजों की संख्या 348 पहुंची
सोमवार को जारी नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 348 पहुंच गई। डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली में एक पिछले सप्ताह में 105 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए पांच फीसद बेड रिजर्व किए हैं। हमने अस्पतालों को इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए कहा है।
लार्वा ब्रीडिंग की घर-घर होगी जांच
सौरभ भारद्वाज ने आग बताया कि एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड, एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) को लार्वा के ब्रीडिंग की जाँच के लिए घर-घर जाने को कहा गया है। दिल्ली में 28 जुलाई तक डेंगू बीमारी के 243 मामले दर्ज किए गए।
जुलाई में मिले थे 121 केस
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त तक यह संख्या 348 थी। जुलाई महीने में अकेले 121 केस दर्ज किए। बता दें कि छह सालों में जनवरी 2023 से लेकर पिछले सप्ताह तक छह साल में सबसे अधिक 348 डेंगू के मरीज सामने आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।