Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दयानंद मुक्तिधाम में हुआ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अंतिम संस्कार, राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    Satyapal Malik funeral पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अंतिम संस्कार बुधवार को लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्ति धाम पर किया गया। उनके पुत्र देव कबीर ने अंतिम क्रियाएं पूरी कीं। राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक दलों और किसान संगठनों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को आरएमएल अस्पताल में उनका निधन हो गया था। आरके पुरम स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।

    Hero Image
    पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।Satyapal Malik funeral: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को लोधी रोड दयानंद मुक्ति धाम पर किया गया। उनके बेटे देव कबीर ने नम आंखों से सारी अंतिम क्रियाएं पूरी की।

    शोक की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और किसान संगठनों के नेता पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

    गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल का निधन मंगलवार को आरएमएल अस्पताल में हुआ था। अस्पताल से बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर आरके पुरम स्थित आवास लाया गया, जहां परिवार के लोगों, नेताओं और आम नागरिकों ने पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर बाद अंतिम यात्रा आरंभ हुई और शाम करीब साढ़े चार बजे विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। मौके पर परिवार से उनकी पत्नी इकबाल कौर, बहू निविका, बेटी ईशा सहित जेजेपी से दुष्यंत चौटाला।

    इसके अलावा आप नेता संजय सिंह, सांसद हरेंद्र मलिक, किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी, केएस राणा, समंदर सिंह, प्रमोद चौधरी, कपिल चौधरी, बीरपाल मलिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।