Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक मौत मामले में आया नया मोड़, पुलिस टीम को फार्महाउस से मिली दवाएं

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 09:49 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस सतीश कौशिश मौत मामले में पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने का इंतजार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने गोपनीय पार्टी में शामिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक मौत मामले में आया नया मोड़। photo source @satishkaushik2178 instagram.

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक की राजधानी में हुई मौत को लेकर हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही हैं। जिसके बाद सतीश कौशिक की मौत पर सवाल पैदा हो रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि उन्हें होली की पार्टी के बहाने दिल्ली के एक बड़े बिल्डर और एक गुटखा कंपनी मालिक ने दिल्ली बुलाया था। रजोकरी के वेस्ट एंड कालोनी स्थित एक आलीशान फार्महाउस में गोपनीय तरीके से पार्टी आयोजित की गई थी। वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाएं भी बरामद हुई हैं। ये पार्टी किस तरह की थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हुए, इसकी जांच की जा रही है।

    फार्महाउस से बरामद हुईं दवाएं

    दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह मौत का सही कारण जानने के लिए पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है और पुलिस की एक टीम ने उस फार्महाउस का भी दौरा किया है, जहां यह पार्टी आयोजित की गई थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस को फार्म हाउस से कुछ दवाएं बरामद हुई हैं।

    मेहमानों की लिस्ट की होगी जांच

    वहीं, पुलिस ने बताया कि एक उद्योगपति के फार्महाउस पर आयोजित हुई पार्टी में आए मेहमानों की लिस्ट को खंगाला जा रहा है। इस पार्टी के आयोजन में एक उद्योगपति भी शामिल है, जो एक मामले में फरार चल रहा है।

    आपको बता दें कि होली पर देर रात अचानक सतीश कौशिक को सीने में दर्द शुरू होने के बाद उन्हें फार्महाउस से गुरुग्राम ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की जानकारी मिलते ही  विकास अंडरग्राउंड हो गया और अगले दिन वह दुबई भाग गया, जिसके बाद उसने उक्त बिल्डर को मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। बिल्डर ने रात में एक विशेष आयुक्त को कॉल कर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विशेष आयुक्त ने एक अधिकारी को मामले को संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी।