Delhi School Orientation Program: सर्वोदय विद्यालयों में नए छात्रों का स्वागत, इस दिन होगा ओरिएंटेशन
शिक्षा निदेशालय ने सर्वोदय विद्यालयों में नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम 19 जुलाई 2025 को होगा जिसका उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को स्कूल के वातावरण से परिचित कराना है। इसमें स्कूल भ्रमण संवाद सत्र रोचक गतिविधियाँ और सुरक्षा जानकारी सत्र शामिल होंगे ताकि घर से स्कूल की ओर संक्रमण सहज हो सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने सभी सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, केजी और पहली में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह कार्यक्रम शनिवार, 19 जुलाई 2025 को स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। सुबह की पाली वाले स्कूलों में कार्यक्रम सुबह 10 बजे और शाम की पाली वाले स्कूलों में दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया है।
निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक ओरिएंटेशन का उद्देश्य छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूल के वातावरण से परिचित कराना, उनकी घबराहट को कम करना और स्कूल के साथ मजबूत साझेदारी विकसित करना है।
मुख्य उद्देश्य
- विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल वातावरण से औपचारिक परिचय
- घर से स्कूल की ओर संक्रमण को सहज और सकारात्मक बनाना
- आत्मीयता और अपनापन का भाव विकसित करना
- बच्चों और अभिभावकों को शिक्षकों से जोड़ना
- सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां देना
- सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना
- कुछ समय के लिए माता-पिता से अलग होने के तनाव को कम करना
ये गतिविधियां होंगी
- स्कूल का भ्रमण: कक्षा, खेल मैदान की सैर कराई जाएगी।
- संवाद सत्र: विद्यार्थियों और अभिभावकों की शिक्षकों व सहपाठियों से मुलाकात कराई जाएगी।
- रोचक गतिविधियां: खेल, कहानी सुनाना, और खेल आधारित गतिविधि शामिल रहेंगी।
- सुरक्षा जानकारी सत्र: ड्राप-आफ/पिक-अप व्यवस्था व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।