Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरोजिनी नगर में बहुमंजिला पार्किंग बनकर तैयार, लोगों को इसका लाभ कब मिलना शुरू होगा?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:24 PM (IST)

    सरोजिनी नगर मार्केट में 650 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग बनकर तैयार है लेकिन संचालन शुरू नहीं हुआ है। मेट्रो स्टेशन के पास बनी इस पार्किंग से ग्राहकों को राहत मिलेगी और बाजार में भीड़ कम होगी। एनबीसीसी के निर्माण कार्य के कारण बाजार में यातायात का दबाव बढ़ गया है। दुकानदारों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन से पहले पार्किंग शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    सरोजिनी नगर बहुमंजिला पार्किंग जनवरी 2025 से तैयार, अभी तक शुरू नहीं हुई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सरोजिनी नगर मार्केट में 650 वाहनों की क्षमता वाली नई बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सात महीने बाद भी इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है। पार्किंग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पर बनाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इसे जल्द शुरू कर दिया जाए तो न केवल मार्केट में आने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि पार्किंग शुरू होने से मार्केट में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ेगी।

    सरोजिनी नगर मार्केट में रोजाना करीब 50 से 60 हजार लोग खरीदारी करने आते हैं। वीकेंड या त्योहारी सीजन में यह आंकड़ा करीब एक लाख तक पहुंच जाता है। ऐसे में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है।

    फिलहाल सरोजिनी नगर मार्केट में चार पार्किंग हैं, जिनमें पांच से छह सौ वाहन ही खड़े हो सकते हैं। अक्सर भीड़भाड़ और वाहनों की अधिकता के कारण यहां जाम लग जाता है, जिससे ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    निर्माण कार्य के कारण बढ़ा दबाव

    राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) सरोजिनी नगर पुनर्विकास परियोजना के तहत सरकारी फ्लैटों का निर्माण कर रहा है। इस वजह से बाज़ार आने-जाने के लिए सिर्फ़ दो रास्ते ही खुले रह गए हैं। ऐसे में उन रास्तों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है और त्योहारी सीज़न में यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है।

    स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पार्किंग सुविधा शुरू न होने से ग्राहकों को अपने वाहन सड़क किनारे और गलियों में पार्क करने पड़ते हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा होती है और कई बार ग्राहक बिना खरीदारी किए ही लौट जाते हैं।

    पार्किंग पूरी तरह से तैयार है। एनडीएमसी के अध्यक्ष और सचिव कई बार इसका दौरा और निरीक्षण कर चुके हैं। त्योहारी सीज़न शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर नई पार्किंग शुरू हो जाती है, तो बाज़ार आने वाले ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

    - अशोक रंधावा, अध्यक्ष सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन

    comedy show banner
    comedy show banner