Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सरोजनी नगर बाजार में नाबालिग के साथ मारपीट, फिर जो हुआ VIDEO वायरल होने के बाद...

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:27 PM (IST)

    दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में एक नौ वर्षीय नेपाली लड़के के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लड़के को थप्पड़ मारते गाली देते और अपमानित करते हुए दिखाया गया है। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों पंकज प्रदीप कुमार और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    नौ वर्षीय एक लड़के को कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में नौ वर्षीय एक लड़के को कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया, अपमानित किया गया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

    अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नेपाली लड़के के साथ अपमानजनक व्यवहार का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस घटना के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

    वीडियो में एक व्यक्ति लड़के को बेल्ट से पकड़े हुए है और दूसरा उसकी पैंट पर पानी डाल रहा है। लड़का रोता है और गिड़गिड़ाता है, उसे गालियां दी जाती हैं और थप्पड़ मारे जाते हैं, और एक समय पर, उसके बालों पर लिक्विड साबुन डाला जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, "उनमें से एक व्यक्ति लड़के के हाथ और बेल्ट को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा उसकी पैंट में पानी डाल रहा है।" गोयल ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति लड़के को अपने पैर से दबाते और उसे गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है।

    पीड़ित तीसरी कक्षा का छात्र है और नेपाल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसकी मां सरोजिनी नगर मार्केट इलाके में रसोइया का काम करती है। डीसीपी ने बताया कि कथित वीडियो में बच्चे को, जिसकी बाद में पहचान नौ वर्षीय लड़के के रूप में हुई, तीन लोगों द्वारा थप्पड़ मारते, गाली देते, धमकाते और अपमानित करते हुए दिखाया गया है।

    वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया।

    पुलिस ने बताया कि सरोजिनी नगर मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान के मालिक पंकज (35) और पंकज की दुकान पर सहायक के रूप में काम करने वाले प्रदीप कुमार (29) और विशाल (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है।