Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit के दौरान खुली रहेगी सरोजिनी नगर और लाजपत नगर की मार्केट, 50 प्रतिशत तक छूट का भी ऑफर

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 10:15 PM (IST)

    जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली की सरोजिनी नगर और लाजपत नगर की मार्केट खुली रहेगी। दुकानदारों ने मेहमानों समेत आम लोगों को भी 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर तक दे डाला है। विदेशी मेहमानों को बाजार में आने के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में और मार्केट के बाहर कई जगह होर्डिंग व पोस्टर लगाकर उन्हें निमंत्रण भी दिया जा रहा है।

    Hero Image
    G20 Summit के दौरान खुली रहेगी सरोजिनी नगर और लाजपत नगर की मार्केट

    दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सरोजिनी नगर मार्केट, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट खुली रहेगी। इन बाजारों में व्यापारियों ने विदेशी मेहमानों समेत आम लोगों के लिए भी तरह-तरह के ऑफर भी उपलब्ध करा रखे हैं।

    50 प्रतिशत तक छूट का ऑफर

    सरोजिनी नगर मार्केट में जहां जगह-जगह बोर्ड इत्यादि लगाकर विदेशी मेहमानों के स्वागत को व्यापारी वर्ग तैयार है, वहीं लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में भी स्वागत की पूरी तैयारी है। इतना ही नहीं सरोजिनी नगर मार्केट में लगाए गए जी-20 प्रतिनिधियों के स्वागत बोर्डों में दुकानदारों ने मेहमानों समेत आम लोगों को भी 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर तक दे डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होर्डिंग व पोस्टर से मेहमानों को निमंत्रण

    सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा बताते हैं कि यदि विदेशी मेहमान बाजार स्थित उनकी दुकानों पर आते हैं तो व्यापारी वर्ग की ओर से उन्हें चंदन का टीका लगाकर, फूलों का माला इत्यादि पहनाते हुए दोनों हाथ जोड़कर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों को बाजार में आने के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में और मार्केट के बाहर कई जगह होर्डिंग व पोस्टर लगाकर उन्हें निमंत्रण भी दिया जा रहा है।

    राष्ट्रों के ध्वज लगाने को तैयार व्यापारी

    रंधावा ने बताया कि मार्केट की खूबसूरती और बढ़ाने के लिए एसोसिएशन की ओर से दिल्ली के उपराज्यपाल और एनडीएमसी को एक पत्र लिखकर यहां तमाम राष्ट्रों के राष्ट्रध्वजों को लगाने की अपील की है। साथ ही अनुमति मिलने पर स्वयं भी इसे लगा लेने की बात भी कही है। इससे सभी जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को अपनापन महसूस हो सकेगा।

    मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे

    सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी दुकानदारों ने अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि यह मार्केट भी जी-20 मेहमानों के स्वागत को पूरी तरह तैयार है। मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। साथ ही इस मामले में पुलिस अधिकारियों के साथ भी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर बातचीत कर ली है।